
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना (सीएम-एनएसवाई) में 5.31 करोड़ रुपये की लागत से नौ सड़कें और नालियां बनाई जाएंगी. नगर निगम के निर्माण विभाग ने नौ कार्यों के प्रस्ताव पर शासन से स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
इन कार्यों के अंतर्गत वार्ड संख्या 6 खोराबार जंगल सिकरी में अरण्य विहार कॉलोनी में मुख्य रोड से आशुतोष दुबे के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण 13.28 लाख, वार्ड संख्या 11 बड़गो में न्यू कॉलोनी में रामनरेश निषाद के मकान से सुरेश पाण्डेय के मकान तक सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण पर 8.40 लाख और वार्ड शिवपुर में गौरी बिल्डिंग मटेरियल से श्रीराम मैरिज हाल होते हुए संजय के मकान तक सीसी सड़क और आरसीसी नाली 33.93 लाख रुपये खर्च होंगे. इसी प्रकार वार्ड मोहनापुर मुख्य मार्ग से पानी टंकी तक सड़क व आरसीसी नाली .58 लाख, वार्ड 30 गुलरिहा में उमरपुर मोहल्ला में पारस के मकान से रामआसरे के मकान तक सीसी सड़क व आरसीसी नाली 38. लाख और गुलरिहा थाना के पीछे आरओ प्लांट से राजेश निषाद के कार्यालय से होते हुए शैलेश राय के मकान से आगे तक आरसीसी नाली व सीसी सड़क 1.84 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
इसी कड़ी में वार्ड 31 हरसेवकपुर में डॉ. जेपी मिश्र के मकान से दुबे बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के पास तक 83.03 लाख रुपये से आरसीसी नाला बनाया जाएगा. वार्ड नंबर 37 भरवलिया में न्यू कैलाशपुरी कॉलोनी में प्रदीप पांडेय के मकान से शिवनरायण के मकान होते हुए कृष्ण प्रताप के मकान तक आरसीसी नाली व सीसी सड़क पर .99 लाख और वार्ड 39 गायघाट के रामपुर में फैमिली प्रोविजन स्टोर के सामने से विभिन्न गलियों में नाली व सीसी सड़क 61.80 लाख रुपये खर्च होंगे.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क