
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गगहा में पशु व्यापारी सुरेश गौड़ की हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एक को एसटीएफ ने पकड़कर गगहा पुलिस को सौंपा तो, वहीं दूसरे को गोला पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोला के मेहदाराव गांव निवासी इन्दल और बेलनापार के धर्मेंद्र के रूप में हुई है. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गोला के खिरकिटा निवासी सुरेश गौड़ पशु का व्यापार करते थे. आरोप है रुपये के लेनदेन में 20 अक्तूबर 2021 को गगहा क्षेत्र में हत्या कर गांगूपार गांव के पास सड़क किनारे शव फेंक दिया गया. सुरेश के भाई गणेश ने गाजेगड़हा निवासी शशिकांत तिवारी, बेलनापार निवासी इंदल उसके भाई धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. शशिकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मुकदमा दर्ज होने के बाद इंदल और धर्मेंद्र भाग गए थे.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क