Gorakhpur पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक फोरलेन होगी सड़क, नहीं खत्म होता है यहां का जाम
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गोरखपुर शहर के पैडलेगंज से छात्रसंघ चौक, फिर फिराक गोरखपुरी चौराहे तक की सड़क को फोरलेन करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है. इसके निर्माण पर 47 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और 18 महीने का समय लगेगा. इस सड़क के फोरलेन होने से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.
सड़क के आसपास तमाम अस्पताल हैं. कैंट थाना, दीवानी कचहरी और डीआईजी का आवास भी पड़ता है. पैडलेगंज चौराहे से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक लगभग 1800 मीटर की सड़क के चौड़ीकरण करने में सर्वाधिक बजट भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा.
पैडलेगंज चौराहे से बेतियाहाता चौराहे तक सड़क पर रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है. इस सड़क से गुजरना हो तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इन सड़कों पर ठेले-खोमचे वालों से लेकर रिक्शा और टेंपो स्टैंड वालों का अतिक्रमण बना रहता है. कई बार प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाकर यातायात सुगम बनाने का प्रयास भी किया गया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली.
फोरलेन हो जाने से जाम से मिलेगी निजात
पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक फोरलेन हो जाने से यहां लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. सबसे अधिक फायदा मरीजों को होगा. साथ ही यहां दीवानी कोर्ट का एक गेट भी खुलता है. ऐसे में वकीलों और केस लड़ने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.
विभाग अतिक्रमणकारियों को कर चुका है चिह्नित
रास्ते में कई जगह सड़क से सटाकर अतिक्रमण भी किया गया है. इसे पीडब्ल्यूडी विभाग पहले ही चिह्नित कर चुका है. निर्माण शुरू होने के पूर्व उन्हें हटाया जाएगा.
मुआवजे पर खर्च होंगे करीब 150 करोड़
फोरलेन की डीपीआर में सड़क के दोनों और अतिरिक्त भूमि की जरूरत बताई गई है. शहर के मध्य में होने के कारण बड़े पैमाने पर मुआवजा भी देना होगा. मुआवजे के रूप में 150 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च होगी.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

