Samachar Nama
×

Gorakhpur एम्स में अल्ट्रासाउंड शुरू एमआरआई जांच भी जल्द, हिन्द लैब को मिली जिम्मेदारी करीब
 

Gorakhpur एम्स में अल्ट्रासाउंड शुरू एमआरआई जांच भी जल्द, हिन्द लैब को मिली जिम्मेदारी करीब


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एम्स के मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए अब बाहर नही जाना पड़ेगा. एम्स में अल्ट्रसाउंड जांच एक बार फिर शुरू हुई है. यह जांच करीब सवा साल से बंद थी. वहीं एमआरआई व सीटी स्कैन की भी सुविधा अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी.
एम्स में बिहार व नेपाल के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों से भारी संख्या में मरीज आते हैं. एम्स में रेडियोलॉजिस्ट के इस्तीफे के बाद अगस्त 2021 से ही अल्ट्रासाउंड जांच ठप पड़ी थी. स्त्रत्त्ी प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी और मेडिसिन विभाग के मरीजों को अल्ट्रासाउंड की जरूरत ज्यादा पड़ती है. एम्स में अल्ट्रासाउंड बंद होने से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. एम्स में 255 रुपये से 323 रुपये तक में अल्ट्रासाउंड हो जाता है. जबकि प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड 350 रुपये से 900 रुपये में होता है. मरीजों के सामने जांच का भारी संकट था. डॉक्टर के अभाव में दो साल से एम्स की सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन बन्द है. ये मशीनें ट्रायल के बाद दिसंबर 2020 से ही बंद पड़ी हैं.
सवा साल से बंद अल्ट्रासाउंड संचालन की जिम्मेदारी एम्स के हिन्द लैब को मिली है. हिन्द लैब ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन कुमार मौर्य को ज्वाइन कराया है. टेली रिपोर्टिंग के द्वारा सीटी स्कैन व एमआरआई की रिपोर्ट बनाकर मरीजों को दी जाएगी. रिपोर्ट रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन कुमार मौर्य तैयार करेंगे.

अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व एमआरआई की जांच की जिम्मेदारी हिन्द लैब को दी गई है. रोजाना 35 से 40 मरीजों का अल्ट्रासाउंड होगा. रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन कुमार मौर्य ने ज्वाइन कर लिया है. अभी इमरजेंसी में वही सीटी स्कैन और एमआरआई की रिपोर्ट तैयार करेंगे.
- डॉ मुकुल सिंह, मीडिया प्रभारी, एम्स


गोरखपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story