Samachar Nama
×

Gorakhpur दिक्कत मशीन और प्रिंटर खराब, सीटी स्कैन ठप, काफी प्रयास के बाद भी नहीं बना सकी इंजीनियरों की टीम
 

Gorakhpur दिक्कत मशीन और प्रिंटर खराब, सीटी स्कैन ठप, काफी प्रयास के बाद भी नहीं बना सकी इंजीनियरों की टीम


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब है. इसके साथ ही सीटी स्कैन का प्रिंटर भी खराब हो गया है.
सीटी स्कैन मशीन में पिछले दिनों आई खराबी अब तक ठीक नहीं हो सकी है. जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.  बड़ी संख्या में मरीज सीटी स्कैन कराने के लिए हॉल में पहुंचे. मशीन में खराबी की जानकारी पाकर मरीज मायूस होकर लौट गए. जिला अस्पताल में रोजाना दर्जनों मरीज सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए आते हैं. शनिवार की दोपहर बाद अचानक मशीन में खराबी आ गई थी. सोमवार को इंजीनियरों की टीम ने मशीन की मरम्मत शुरू कर दी. काफी कोशिश के बाद भी इंजीनियरों की टीम मशीन नहीं बना सकी है.

मेडिकल रिपोर्ट भी लटकी 
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के साथ ही प्रिंटर भी खराब हो गया है. इससे हुई जांचों की रिपोर्ट भी प्रिंट नहीं हो पा रही है. इस वजह से पुलिस मेडिकल रिपोर्ट भी लटक गई है. सीटी स्कैन न होने के चलते पीड़ितों की रिपोर्ट नहीं बन पा रही है.  भी कई पीड़ित पुलिसकर्मियों के साथ जिला अस्पताल तो आए लेकिन मायूस लौटना पड़ा. महराजगंज के एक मामले में तो अस्पताल प्रशासन को लिखकर देना पड़ा कि मशीन खराब है.


गोरखपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story