Samachar Nama
×

Gorakhpur गीडा के पांच प्रोजेक्ट को गति शक्ति से मिले ₹255 करोड़, केंद्र की गति शक्ति योजना के तहत गीडा में पेप्सिको समेत पांच प्रोजेक्ट के लिए मिला फंड
 

Gorakhpur गीडा के पांच प्रोजेक्ट को गति शक्ति से मिले ₹255 करोड़, केंद्र की गति शक्ति योजना के तहत गीडा में पेप्सिको समेत पांच प्रोजेक्ट के लिए मिला फंड


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   गीडा में औद्योगिक विकास को लेकर गतिविधियां अब तेज होने लगी हैं. केन्द्र की गति शक्ति योजना के तहत गीडा में पेप्सिको समेत पांच प्रोजेक्ट को फंड की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत गारमेंट पार्क, कॉमन इन्फ्लूयंस ट्रीटमेंट प्लांट, फ्लैटेड फैक्ट्री और इंडस्ट्रियल कारिडोर के लिए 255 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित हो गए हैं.
सभी प्रोजेक्ट को लेकर गीडा प्रशासन सक्रिय हो गया है. डीपीआईआईटी की वार्षिक कार्ययोजना को लेकर विशेष सचिव रसद, वाणिज्य और उद्योग विभाग अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में  दिल्ली में हुई बैठक में गीडा के पांच प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए फंड जारी किया गया. योजना के तहत प्रदेश को 5000 करोड़ का आवंटन किया गया है. केन्द्र की सक्रियता के साथ ही गीडा भी योजनाओं को लेकर संजीदा दिख रहा है.

पेप्सिको की बाटलिंग प्लांट के लिए 44 एकड़ जमीन का आवंटन 
वरुन बेवरेजेस लिमिटेड की ओर से पेप्सिको की बाटलिंग प्लांट के लिए गीडा ने 43.81 एकड़ जमीन (एक लाख 77 हजार 310 वर्ग मीटर) जमीन का आवंटन कर दिया है. कंपनी ने इस जमीन के बदले गीडा में 83.51 करोड़ रुपये जमा कराए हैं.
गीडा ने यह जमीन फास्ट ट्रैक के आधार पर आवंटित की है. आवंटन पत्र पाने के साथ ही कंपनी ने गीडा को पत्र लिखकर इस तत्परता के लिए धन्यवाद भी दिया है. कंपनी की ओर से एक हजार 71 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इससे करीब 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
पेप्सिको के बाटलिंग प्लांट के लिए वरुन बेवरेज ने गीडा में एक हजार 71 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई थी. गीडा के साथ ही इन्वेस्टरों ने यूपी में आवेदन कर 60 एकड़ जमीन मांगी थी. तत्परता दिखाते हुए गीडा ने इसमें से करीब 43.81 एकड़ जमीन आवंटित कर दी.
यह जमीन गीडा ने फास्ट ट्रैक भूखंड आवंटन नीति के तहत प्रथम चरण में सेक्टर 27 में भूखंड संख्या ए दो आवंटित किया है.


गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story