बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवान टोला ब्रह्म स्थान के समीप कुछ बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उस इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि की दोपहर थाना क्षेत्र के बलेसरा जहरुले हाता टोला निवासी पारस यादव के बेटे नीरज यादव अपने घर पर थे. इस दौरान किसी शख्स ने उन्हें फोन कर भगवान टोला ब्रह्म स्थान के समीप आने के लिए कहा. जिसके बाद वे उक्त जगह पर पहुंचे तो बदमाशों ने उनपर गोली चला दी. वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर स्वजन पहुंचे. इसके बाद स्वजनों के उसे जख्मी हालत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों रेफर कर दिया. स्वजन उसे एंबुलेंस से लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं, स्वजनों के अलावा काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल में पहुंचे थे. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड व उसके बाहर काफी अफरातफरी मची रही.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गोली लगने से युवक के जख्मी होने की सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अपर थानाध्यक्ष शमशाद रजा, दारोगा अनिल कुमार काफी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही एक टीम का गठन कर बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वहीं, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी.
दहशत में हैं लोग सरेआम दोपहर में युवक पर गोली चलने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वैसे गोली क्यों चलायी गयी और किसने चलायी इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा था. मोबाइल पर कॉल कर किसने उसे बुलाया इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली. उधर, घटना के बाद से सहायक अवर निरीक्षक कन्हैयालाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बालाहाता बाजार में कैंप कर रही है. वैसे मामले में पुलिस अभी तक घायल युवक का बयान नहीं ले सकी है. ना ही मामले में किसी ने थाने में कोई आवेदन दिया है.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क