बिहार न्यूज़ डेस्क बीपीएस कॉलेज भोरे में शीघ्र ही 12 हजार स्क्वायर फीट में बहुमंजिला विज्ञान भवन बनेगा. इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से महाविद्यालय के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास का प्रभाव अब दिखने लगा है.
कॉलेज में आठ नए विषयों में स्नातक स्तर तक की पढ़ाई प्रारंभ होने जा रही है. इन विषयों में अध्यापन हेतु 14 प्राध्यापकों एवं 10 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पद स्वीकृत भी हो चुके हैं. यह कार्य स्थानीय विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की पहल से हो सका है. पिछले दिन नए सभागार के उद्घाटन के लिए आए कुलपति ने नए विषयों के अध्यापन के लिए प्रकोष्ठों तथा लैब के बारे में जानकारी भी मांगी है.
बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के प्रयास से महाविद्यालय में 12 हजार स्क्वायर फीट में बहुमंजिला विज्ञान भवन, विभागीय पुस्तकालय, लैब, व्याख्यान दीर्घा आदि के निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा प्राप्त हो चुकी है. इसके लिए पटना एवं रांची से आई आर्किटेक्टों की टीम ने महाविद्यालय का सर्वे एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त भी कर चुकी है.
टीम में पटना के वरीय आर्किटेक्ट पंकज कुमार सिंह, रांची के वरीय अभियंता अभय कुमार चौधरी, जिला अभियंता गोपालगंज अनिल कुमार सिंह, तथा अधिकारी विनय कुमार शामिल थे. शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
क्रिकेट टूर्नामेंट में सीवान ने देवरिया को हराया
प्रखंड के लहेज़ी पंचायत के लहेज़ी मठिया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पप्पू एकेडमी सीवान बनाम नीरज वाजपेई क्लब देवरिया के बीच खेला गया.
इसमें पहले टॉस सीवान की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 7 विकेट खोकर 191 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में उतरी देवरिया की टीम 17 वें ओवर में 137 रन ही बना सकी. इसके पहले मुख्य अतिथि एमएलसी विनोद जयसवाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए टॉस करवाया. वहीं इस टूर्नामेंट के संचालक अश्वत्थामा यादव ने बताया कि 1 को कानपुर बनाम मोतिहारी के बीच चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा. मुख्य रूप से उपस्थित हंसनाथ साह, सुजीत साह, तौहीद जया, प्रदीप मांझी, सरफुद्दीन शाह, सुशील कुमार अन्य मौजूद थे.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क

