Samachar Nama
×

Gopalganj गुरारू-इस्माइलपुर स्टेशनों के बीच बन रहा अंडरपास पुल

Dhanbad पूजा टॉकिज से झरिया पुल तक ओवरब्रिज बनाने की फिर जगी आस
 

बिहार न्यूज़ डेस्क डीडीयू रेल सेक्शन पर रेल लाइन से होकर एक-दूसरे दिशा में सड़क मार्ग से आने-जाने के लिए रेल ट्रैक के नीचे से होकर अंडर पास पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस तरह की सुविधा पूर्व मध्य रेलवे के गया-धनबाद रेल सेक्शन पर भी की जा रही है. अंडर पास रेल पुल का निर्माण पूरा होने के बाद पूर्व से संचालित रेलवे फाटक को बन्द करने की कार्रवाई रेल प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसी के तहत गया-डीडीयू रेल सेक्शन के
गुरारू-इस्माइलपुर स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक के नीचे से सड़क पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसे  पूरा कर लिया गया. इस कार्य को अंतिम समय का कार्य पूरा करने के लिए तीन घण्टे मेगा ब्लॉक लिया गया. इस दौरान अप व डाउन लाइन में ट्रेनो का परिचालन को बन्द कर दिया गया था. अंडर पास पुल का निर्माण होने के बाद एलसी गेट रेल क्रासिंग 13 सी को क्लोज कर दिया जाएगा. मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.
सासाराम-गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, मुगलसराय-गया मेमू सहित मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा. रेल सूत्रों ने बताया कि अंडर पास पुल का पक्का निर्माण कर उसे निर्धारित स्थल पर रखा जाता है. इसे रेल ट्रैक के नीचे लगाने से पहले निर्धारित लंबाई तक रेल ट्रैक को हटाकर क्रेन व जेसीबी के सहारे पुल के ढांचा को लगाया जाता है. अंडरपास पुल से बड़ी व छोटी वाहन आसानी से पार कर जाएगा. अंडर पास पुल का निर्माण हो जाने से सड़क मार्ग से आवाजाही में लोगो को काफी सहूलियत होगी. साथ ही ट्रेन गुजरने के दौरान बन्द फाटक के समीप काफी समय तक खड़ा रहकर फाटक खुलने का इंतजार करने की झंझट से भी लोगो को छुटकारा मिल जाएगा.


सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग का नेत्र जांच
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत  जिला परिवहन विभाग द्वारा विभागीय कार्यालय परिसर में नेत्र जांच सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगो का निशुल्क आंख व स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान लोगो को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत ट्रैफिक नियमो का सही तरीके से पालन करने तथा इसके लिए दूसरों को भी जानकारी देने की विशेष सलाह दी गई. मौके पर एमवीआई अभिषेक कुमार, मनीष कुमार,प्रोग्रामर सतीश कुमार,पप्पू कुमार, कौशल कुमार,चंदन, डॉ सुधीर कुमार,डॉ वसीम आरिफ, सतेंद्र आदि मौजूद रहे.
एसएसपी ने पदाधिकारियों के कंधे पर लगाया स्टार
जिले के एसएसपी कार्यालय में  पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक के कंधे पर स्टार लगाकर एसएसपी आशीष भारती ने नई जिम्मेवारी के साथ दिशा निर्देश दिया. वही इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी को प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने पर कंधे पर स्टार लगाया. इस मौके पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, एएसपी टाउन पारस साहू व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story