Gopalganj बाइक लूट में तीन बदमाश और खरीदार गिरफ्तार, कुचायकोट के पोखर भिंडा से लूटी गई थी बाइक,मोबाइल व रुपए

बिहार न्यूज़ डेस्क कुचायकोट पुलिस ने लूट की बाइक सहित तीन बदमाश व एक खरीदार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने नगर थाने के साधु चौक के सूरज कुमार शर्मा व सुनील कुमार, नगर थाने के ही मठिया गांव के शिवाजीत गिरि उ़र्फ शिवाजीत भारती को गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि विगत 23 अगस्त को स्थानीय थाने के पोखारभिंडा महुआ टोला गांव के सुजीत कुमार कुचायकोट बाजार से अपने घर जा रहा था.
रास्ते में पोखरभिंडा मोड़ के समीप मारपीट कर व हथियार कर भय दिखा कर बदमाशों ने उसकी बाइक,मोबाइल व आठ हजार रुपए लूट लिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद सासामूसा की ओर सभी भाग गए थे. मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी. थानाध्यक्ष व पुलिस अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा ने तकनीकी अनुसंधान व सूचना के आधार पर तीन आरोपित व उससे बाइक खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. कांड में लूटी गई बाइक गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर बरामद भी कर ली गई. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों ने लूट की बाइक को बेच दी थी. निशानदेही पर पुलिस ने बाइक खरीदार व मांझा थाने के जफर टोला देवापुर के राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क