Samachar Nama
×

Gopalganj तेलंगाना में मरे मजदूर का शव बछवाड़ा पहुंचते ही मचा कोहराम
 

Gopalganj घर से ससुराल जाने के लिए निकले युवक की मिली लाश, महम्मदपुर थाने के घोघरहां गांव के पास बरामद हुआ शव, तफ्तीश शुरू


बिहार न्यूज़ डेस्क बछवाड़ा प्रखंड के समसीपुर लोदियाही गांव में  सुरेश राय के 19 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया बताया गया है कि वह तेलंगाना के निजामाबाद में एक पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था
विगत 18 मई को निर्माणाधीन उक्त पुल से करीब 50 फीट नीचे जमीन पर गिर जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहां काम कर रहे उसके गांव के अन्य मजदूरों ने घटना की सूचना मोबाइल से परिजनों को दी निजामाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के गांव के अन्य मजदूरों के साथ एंबुलेंस से शव को उसके घर भिजवा दिया है उक्त युवक का शव गांव पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया परिजनों में चीख-पुकार मच गई पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक मजदूर के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि मृतक अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था वह चार भाइयों में मंझला लड़का था उसकी अभी शादी भी नहीं हो सकी थी वह परदेस में मजदूरी कर अपने बीमार बड़े भाई, वृद्ध माता-पिता तथा दो छोटे भाइयों व तीन बहनों का भरण- पोषण कर रहा था अचानक उसकी मौत से उसके परिवार पर दुख का पहाड़ सा टूट पड़ा है पंचायत प्रतिनिधियों ने मृतक मजदूर के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप आर्थिक तौर पर मदद की मांग प्रशासन से की है
देवर पर फर्जी हस्ताक्षर करने का लगाया आरोप

प्रखंड की सनहा पश्चिम पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने अपने ही देवर पर मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर गैरमजरुआ जमीन की जमाबंदी करा लेने का आरोप लगाया है
इस संबंध में मुखिया पूनम देवी ने सीओ और भूमि-सुधार उपसमाहर्ता को आवेदन देकर बताया है कि वह पंचायत की मुखिया है उनके पति पूर्व प्रमुख मनोज कुमार दिव्यांग हैं

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story