Gopalganj कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चित्रकारी व पोस्टर से दिए सेहत के मंत्र, रक्तदान,एड्स और एचआईवी के संक्रमण व बचाव के विषय पर छात्रों ने दिखायी कलाकारी

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के कमला राय कॉलेज में संचालित सेहत केन्द्र के अंतर्गत ‘सेहत प्रदर्शनी’ लगायी गयी. छात्र-छात्राओं ने रक्तदान, एड्स, एचआईवी वायरस से होने वाले संक्रमण व इससे बचाव के उपाय आदि पर अपनी चित्रकारी और पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाया. कार्यक्रम की अतिथि सह कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. रुखसाना खातून ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. छात्र-छात्राओं ने अपनी चित्रकारी व पोस्टर के माध्यम बताया कि समाज में यदि कोई एचआईवी वायरस या एड्स से ग्रसित होता है तो हमें उसे दुत्कार करने की जरूरत नहीं है , उस व्यक्ति को सम्मान के साथ सहयोग प्रदान करना चाहिए. सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य केंद्र पर उनके लिए मुफ्त चिकित्सा दवाएं यह सब उपलब्ध हैं जिनके बारे में उन्हें जागरूक करके प्रेरित करते हुए उसका लाभ उठाने के लिए बताना चाहिए.
28 प्रतिभागियों ने किया कला का प्रदर्शन कार्यक्रम में लगभग 28 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. जिनमें छात्र-छात्राओं ने अपने बेहतरीन कला प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न रोगों से बचाव के उपाय का चित्रण प्रस्तुत किया. कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. कौसर अली, अविनाश कुमार , दीपक कुमार, अन्नपूर्णा गिरि आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी का संचालन कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के निर्माण में सहायक तमाम अन्य सह सैक्षणिक क्रियाओं के माध्यम से युवाओं में स्वास्थ्य, शारीरिक क्षमता ,मानसिक दक्षता ,आध्यात्मिक शक्ति आदि का विकास करते हुए एक समाज एवं राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक को तैयार किया जाता है. इस क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेड रिबन क्लब व सेहत केंद्र के तत्वावधान में विविध प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं. प्रदर्शनी के सभी प्रतिभागियों को समस्त प्रकार के कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी दिया जाएगा.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क