Samachar Nama
×

Gopalganj सड़क हादसों में सात लोग घायल

हादसों

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में  व  सड़क हादसों में चार बाइक पर सवार सात लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

बताया गया है कि  की देर शाम मांझागढ़ थाने के पुरानी ब्लॉक के समीप दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मांझागढ़ थाने के ही गद्दी टोला गांव के आर्यन आलम व चांद आलम शामिल हैं. दोनों मांझागढ़ बाजार से अपने घर जा रहे थे तो हादसे के शिकार हो गए. वहीं गोपालपुर थाने के डेरवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया.

घायल बाइक सवार मीरगंज थाने के बढ़ेया गांव के ज्ञानजी गिरि का बेटा संतोष गिरि बताया गया है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.  की दोपहर कुचायकोट थाने के भठवा मोड़ के समीप कार के धक्के से एक बाइक पर सवार दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घायल गोपालपुर थाने के सोनहुला चन्द्रभान गांव के मजिस्टर यादव की पत्नी धर्मशीला देवी व नीतीश यादव की पत्नी अनीता देवी समेत एक अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर थाने के जादोपुर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. उसका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा

स्थानीय थाना क्षेत्र के राधागंज भरटोली गांव में  की देर रात एक निजी क्लीनिक पर प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर सहित उसके महिला सहयोगी व कर्मी फरार हो गए.

मृतका कटेया थाने के मगहियां गांव के निवासी हरि शंकर साह की पत्नी सुभावती देवी 35 थी. वह अपने मायके थाना क्षेत्र के राधागंज गांव स्थित विगत चार माह से रह रही थी. मौत की सूचना पर क्लीनिक में पहुंचे परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ दी. मृतका के चाचा किशुनदेव साह ने बताया कि उनकी भतीजी सुभावती देवी की इलाज में लापरवाही सेकी मौत हो गई.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story