
बिहार न्यूज़ डेस्क बीपीएससी ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिले के तीन युवकों ने सफलता हासिल की है. पंचदेवरी प्रखंड के कृषि विभाग में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के पद पर कार्यरत व विजयीपुर प्रखंड के निवासी पयवहारी शरण कुशवाहा के बेटा धनंजय कुमार सिंह को कामयाबी मिली है. कुचायकोट के अहियापुर गांव के सुरेश तिवारी का पुत्र सुनील तिवारी ने भी सफलता हासिल की है. कटेया थाने के बगही गांव के सुनील कुमार सिंह भी सफल हुए हैं.
लापरवाही पर 37 बीएलओ से स्पष्टीकरण
में पिछले एक वर्ष में बीएलओ एप के माध्यम से फार्म-6 का एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं किया गया. जिसको लेकर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ ने प्रखंड के 37 बीएलओ से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतिम प्रकाशन 6 2024 से 6 2025 तक बीएलओ एप के माध्यम से फॉर्म-6 ऑनलाइन में लापरवाही की गई है.
रजिस्ट्री कार्यालय में अवैध वसूली की टीम ने की जांच
फुलवरिया के रजिस्ट्री कार्यालय के दो कंप्यूटर ऑपरेटर से जमीन बेचने व खरीदने वालों से रुपए की वसूली करने की शिकायतों की जांच की शाम हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने की.
टीम ने शिकायतकर्ता माड़ीपुर गांव के आलोक कुमार व नागमणि सिंह से अवैध वसूली के संबंध में पूरी जानकारी ली. एक अन्य शिकायतकर्ता पंचदेवरी के संजय सिंह से भी मोबाइल पर बातचीत की. हथुआ एसडीओ ने बताया कि आरोपित दोनों कंप्यूटर ऑपरेटर से भी पूछताछ की गई. टीम ने रजिस्टार अजित कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली. पिछले एक माह का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जा रहा है. ताकि आरोपों की जांच हो सके. टीम में एसडीओ के अलावे जिले से आए वरीय उपसमाहर्ता व स्थानीय प्रखंड के प्रभारी अब्दुल रशीद अंसारी व सीओ सीओ बीरबल वरुण कुमार शामिल थे. मौके पर बीडीओ पूजा कुमारी भी थीं.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क