बिहार न्यूज़ डेस्क पहले बीडीओ को चैंबर में घुसकर धमकाने फिर घर से मिले अवैध हथियार के बाद रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मोती यादव के विरुद्ध रंगरा बीडीओ अन्नु भारती के बयान पर रंगरा थाना में आर्म्स एक्ट केस दर्ज किया गया है. मोती यादव सहित तीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि अपनी निजी बॉडीगार्ड और अवैध हथियार के साथ उनके कार्यालय में आकर रंगरा प्रमुख ने उन्हें धमकी दी. नवगछिया एसपी पूरन झा के निर्देश पर केस दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में मोती यादव के घर पर छापेमारी के लिए एनआईए की टीम भी पहुंची थी. शंकर यादव का सहयोगी मानकर उसके यहां छापेमारी की गई थी.
घर से मिले अवैध हथियार, प्रखंड कार्यालय में है दहशत बीडीओ को कार्यालय में घुसकर अवैध हथियार के साथ धमकाने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रंगरा प्रमुख मोती यादव के घर पर छापेमारी की.
इस दौरान चापर स्थित उसके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया. पुलिस ने उसके घर से 315 बोर का एक राइफल, पिस्टल-01, मैगजीन-02 एवं 17 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. रंगरा प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के बीच मोती यादव का दहशत है. कार्यालय के कर्मियों का कहना है कि गलत होते देखकर भी मोती यादव के खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी में नहीं होती. प्रखंड कार्यालय में खुलेआम उसके समर्थक अवैध हथियार के साथ घूमते रहते हैं.
किसी ने भी हथियार के लाइसेंस का नहीं किया दावा बीडीओ कार्यालय में घुसकर धमकाने के दौरान मोती यादव के साथ बॉडीगार्ड थे. आरोप लगाया गया था कि उनके पास अवैध हथियार थे. पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि उक्त हथियार का लाइसेंस अगर किसी के पास है तो आकर बताएं. किसी ने भी पुलिस को आकर उक्त हथियार का लाइसेंस होने का दावा नहीं किया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी के लिए टीम गठन किया है.
नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि रंगरा प्रमुख मोती यादव पर आर्म्स एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. उसके घर से अवैध हथियार की बरामदगी हुई है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क