
बिहार न्यूज़ डेस्क महम्मदपुर थाने के झंझवा स्थित ट्रामा सेंटर में जरूरी सुविधाओं की मांग को लेकर जदयू नेता व पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने सूबे के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय को ज्ञापन सौंपा है.
पटना स्थित मंत्री के आवास पर पूर्व विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि एनएच 27 पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज के लिए झंझवा में ट्रामा सेंटर खुला. लेकिन, वहां न तो अल्ट्रासाउंड मशीन है, न ही एक्सरे मशीन और न ही सिटी स्केन की सुविधा उपलब्ध है.
आपातकालीन मरीजों की जांच के लिए टेक्नीशियन तक यहां उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में एनएच पर दुर्घटना के शिकार रोगियों के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों को कठिनाई हो रही है. पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी मांगों को मंत्री ने गंभीरता से लिया. मंत्री ने ट्रामा सेंटर में संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
जिले में 74 फसलों का हुआ सर्वे
फसल डिजिटल सर्वे की तय समय सीमा 31 शुक्रवार को समाप्त हो रही है. गोपालगंज जिले में निर्धारित भूखंडों में से अब तक 74.74 का ही सर्वे का कार्य हुआ है.
गोपालगंज सदर प्रखंड में शत प्रतिशत सर्वे का काम पूरा हो गया है. जबकि उचकागांव प्रखंड में सबसे कम महज 58 ही सर्वे हुआ है. इसके अलावा रफ्तार कटेया, मांझा और भोरे प्रखंड में भी सर्वे का काम 70 से अभी कम है. गोपालगंज जिले में रबी फसलों के डिजिटल सर्वे करने का काम 16 को शुरू हुआ था. जिले में सर्वे के लिए कुल 14 में से 11 प्रखंडों की 111 पंचायतों के 444 गांवों के 3 लाख 5 हजार 601 भूखंड का सर्वे होना है. सर्वे के लिए जिले के बरौली, भोरे, विजयीपुर, गोपालगंज, हथुआ, कटेया, कुचायकोट मांझा पंचदेवरी, सिधवलिया तथा उचकागांव के पंचायत के चिह्नित गांवों के भूखंड का डाटा अपलोड है. विभाग द्वारा बताया गया कि शुरू में सर्वे कार्य में 189 कर्मी लगाए गए थे. बाद में समय से काम पूरा करने के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ाकर 216 कर दी गई है. बावजूद इसके अब तक 2 लाख 28 हजार 395 भूखंड का ही सर्वे हो सका है. डीएओ ललन कुमार ने बताया कि फसल डिजिटल सर्वे का काम समय से पूरा करने के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. प्रयास है कि 31 तक सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाए.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क