Samachar Nama
×

Gopalganj ससुराल में नवविवाहिता को पीटा, मायके में की खुदकुशी, कलेक्ट्रेट में बाइक चालकों की होगी जांच
 

पीड़िता को थाने से दरोगा अर्जुन सिंह ने भगाया था. अधिकारियों ने खुदकुशी जैसे गंभीर मामले में पहले दरोगा को लाइन हाजिर किया.


बिहार न्यूज़ डेस्क पति के प्रेम प्रसंग में बाधा बनी पत्नी को पति ने मारपीट कर अधमरा कर दिया. मारपीट से आहत होकर पत्नी ने मायके में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.


मिली जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव के रामायण गिरि की पुत्री काजल की शादी तीन माह पूर्व मीरगंज थाना क्षेत्र के सतई गांव के नन्द कुमार गिरि से हुई थी. उसके पति का उसके बड़े भाई की साली से प्रेम सम्बन्ध था. जिसका वह विरोध करती थी . पति के प्रेम में बाधा बनना परिवार को इतना नागवार गुजरा की गत गुरुवार को ससुराल वालों के साथ पति ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसमें उसका माथा भी फटा था. इसकी सूचना मिलने पर मायके वालों ने उसके घर पहुंचकर इलाज कराया व मीरगंज थाने में पति व भैसुर के विरुद्ध आवेदन दिया. इसके बाद मायके वाले उसे लेकर घर चले आए. इधर  विवाहिता ने आहत होकर फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. वहीं एक वीडियो बनाकर अपने पति पर बड़े भाई की साली के साथ रहने की बात कहते हुए आत्महत्या करने की बात कह . परिजनों ने स्थानीय मांझागढ़ पुलिस को सूचना दी. पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मायके वालों ने बताया कि मीरगंज थाने में उसके पति व अन्य के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है .

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story