
बिहार न्यूज़ डेस्क देश की पहलवान बेटियों के यौन शोषण का आरोपी बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करो जैसे नारों के साथ प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च स्वर्ण जयंती पुस्तकालय से निकलकर अम्बेडकर चौक स्थित अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष नारेबाजी में बदल गया.
इस मार्च में प्रगतिशील लेखक संघ सहित अन्य संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया. मार्च का नेतृत्व कर रहे संघ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र राजन ने कहा कि देश की पहलवान बेटियों के लिए कवि, लेखक, पत्रकार, कलाकार आज सड़कों पर हैं. इसलिए देश की सरकार को यह चुप्पी तोड़नी होगी और महिला पहलवान के सम्मान और उनके न्याय के लिए सांसद ब्रजभूषण की गिरफ्तारी अविलंब करनी होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समर्थन की वजह से बलात्कारी सांसद ब्रजभूषण की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जब इस देश के अंदर हम बेटियों को ही सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं तो तो फिर आम जनमानस का क्या होगा. संघ के जिला अध्यक्ष प्रो. सीताराम सिंह प्रभंजन ने कहा कि जिन बेटियों ने देश का झंडा लहराने का काम किया. आज उन्हीं बेटियों को अपने अधिकारों के लिए दिल्ली की सड़कों पर उतरना पड़ा. इसलिए हम देश की सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब आरोपी सांसद को गिरफ्तार किया जाए. संघ की जिला सचिव कुंदन कुमारी ने कहा कि महिलाओं के हक हकूक के लिए प्रगति लेखक संघ ने अपना कदम सदैव आगे रखा है. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. प्रतिरोध मार्च में प्रलेस की राज्य कार्यकारिणी सदस्य शगुफ्ता ताजवर, राज्य सचिव मंडल सदस्य राम कुमार, ललन लालित्य, पुष्कर प्रसाद सिंह, भाकपा किसान नेता प्रताप नारायण सिंह, नौजवान नेता शंभु देवा, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, प्रलेस के राजकिशोर सिंह, अनिल पतंग, कवयित्री मुकुल लाल, डॉ. कुन्दन कुमार, अमरनाथ सिंह, प्रमोद यादव, ई. कन्हैया पंडित, अभिनव अकेला, पूर्व महापौर राजीव रंजन सहित अन्य सदस्यों से ने भाग लिया.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क