Samachar Nama
×

Gopalganj सदर अस्पताल के ओपीडी में देर से आए कई डॉक्टर,मरीज दिखे परेशान

इसमें प्रसूतिगृह, ओपीडी, नमूने संग्रह केंद्र, एक्सरे रूम आदि सुविधाएं तैयार की गई है

बिहार न्यूज़ डेस्क सदर अस्पताल की ओपीडी की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. ‘डेढ़ बजे लेट नहीं और डेढ़ बजे भेंट नहीं’ का जुमला यहां आने वाले मरीजों के जुबान पर अरसे से है.  को डीएम मो. मकसूद आलम ने औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान एक डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. उन्होंने फौरी कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित डॉक्टर के वेतन की कटौती करते हुए शो-कॉज किया. इससे ओपीडी वार्ड में तैनात डॉक्टरों व कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. डीएम की इस कार्रवाई के बाद ऐसा लगा कि डॉक्टर ओपीडी में समय से पहुंच कर मरीजों का इलाज करेंगे. मगर  डीएम के निरीक्षण व सख्ती का कोई असर नहीं दिखा.

ओपीडी में डॉक्टर दस बजे तक पहुंचे. मरीज नौ बजे सुबह से ही पुर्जा कटाकर डॉक्टरों से दिखाने के लिए उनके आने की राह देख रहे थे. करीब एक घंटे तक लाइन में खड़े व बैठे रहने के बाद डॉक्टर पहुंचे . फिर मरीजों का इलाज शुरू किया गया.  ‘हिन्दुस्तान’ टीम ने सदर अस्पताल की ओपीडी वार्ड की पड़ताल की तो वहां लाइन में खड़े मरीज व्यवस्था को कोसते दिखे. एक तो डॉक्टर देर से पहुंचे,वहीं डेढ़ बजे ही गायब हो गए थे. कई मरीज डॉक्टर से दिखाने व रिपोर्ट दिखाकर दवा लेने के लिए डॉक्टरों की राह देखते रहे. मगर उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. मौके पर मौजूद कर्मियों ने उन्हें दूसरे शिफ्ट में चार बजे से आकर दिखाने की सलाह दे रहे थे. दूर-दराज से आए मरीज बिना डॉक्टर के दिखाए ही चले गए.

हड्डी रोग के डॉक्टर की कुर्सी थी खाली समय सुबह 9 बजे फोटो- 12 सदर अस्पताल की ओपीडी में स्थित हड्डी रोग के डॉक्टर की खाली पड़ी कुर्सी दिन . सुबह के नौ बजे थे. ओपीडी में स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी थी. मरीज लंबी कतार लगाए खड़े थे. कुछ लोग फर्श पर बैठे थे. पूछने पर मरीजों ने बताया कि वे डॉक्टर साहब से दिखाने के लिए आए हैं. उनका कहना था कि समय नौ बजे का है. लेकिन डॉक्टर साहब अब तक नहीं पहुंचे ह्रैं.

कुछ सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद थे. वे मरीजों का पुर्जा चेक कर रहे थे . पूछ रहे थे कि बीपी का जांच कराएं हैं कि नहीं. क्योंकि बिना बीपी जांच किए डॉक्टर उन्हें नहीं देखते हैं.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story