बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार राज्य हाउसिंग बोर्ड ने जिले में बंद दो स्कूलों की जमीन की नीलामी का निर्णय लिया है. इसके तहत लहेरियासराय स्थित दो स्कूलों की जमीन की नीलामी की जाएगा. इसे लेकर बोर्ड ने टेंडर जारी किया है. नीलामी की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. पटना कार्यालय से ई-ऑक्शन निकाला गया है. निविदा 26 मार्च और 27 मार्च को खुलेगी.
लहेरियासराय में नर्सरी स्कूल में 22215.6 वर्गफीट से चार करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपये और प्राइमरी स्कूल में 22651.2 वर्गफीट से चार करोड़ 42 लाख रुपये मिलेंगे. इसका ऑक्शन 24 मार्च को होगा. इस संबंध में लहेरियासराय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे समाजसेवी ललन झा ने कहा कि यहां स्थित दोनों स्कूल हमेशा पानी से घिरे रहते हैं. इस समस्या के दूर करने के लिए हम लोगों ने कई बार कार्यपालक अभियंता व प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अभी वहां इतना पानी है कि उसमें मखाना की खेती हो रही है. अब उम्मीद जगी है कि इस जगह की नीलामी होने से इसका विकास होगा. उन्होंने कहा कि 1982 में बोर्ड का गठन होने के बाद से ही यह स्तिति बनी हुई है. हम लोग बोर्ड से मांग करते हैं कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नियमानुसार पुलिस स्टेशन और डाक घर का भी प्रबंध होना चाहिए.
चिगड़ी गांव में तालाब में डूबने से वृद्धा की मौत
तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के चिगड़ी गांव में की सुबह तालाब में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका उसी गांव के स्व. राम खेलावन चौपाल की 60 वर्षीया पत्नी पलटी देवी थी.
जानकारी के अनुसार पलटी देवी अलसुबह गांव के पोखर किनारे शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान पैर फिसलने से वह पोखरे में गिर गई और गहरे पानी में चली गई. डूबने से उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद जब अन्य लोग शौच के लिए पोखर पर पहुंचे तो महिला का शव पानी में उपलाते हुए देख हल्ला किया. इसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने शव को बाहर निकाला. मुखिया वीरेन्द्र चौपाल ने घटना की सूचना की तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी को दी. थाना अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क

