
बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के जादोपुर थाने के मुस्मात टोला में दस दिन पूर्व युवक की लाश बरामद किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
मृत युवक यूपी के लखीमपुर खीरी संपूर्णा नगर थाने के सुमेर नगर निवासी विशाल कुमार था. उसकी हत्या जादोपुर दुखहरण गांव की लड़की निधि कुमारी से प्रेम प्रसंग में की गई थी. पुलिस ने अनुसंधान व साक्ष्य जुटाने के बाद हत्या में शामिल लड़की के भाई के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसके पास हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू,स्कूटी,मृत युवक का चश्मा व स्कूटी को बरामद किया है. एसपी ने स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी के लखीमपुर खीरी के विशाल कुमार से दुखहरण गांव की निधि कुमारी का संपर्क जिली एप से हुआ था.
दोनों का संपर्क बाद में प्यार में बदल गया. बाद में दोनों भाग कर दिल्ली चले गए. लगभग दो माह तक दिल्ली में रहने के बाद प्रेमी जोड़े के लौटने के बाद प्रेम प्रसंग से की परिजनों को जानकारी हुई. निधि का भाई गौतम कुमार दोनों के प्रेम प्रसंग से नाराज था. इसके बाद उसने विशाल को थावे मंदिर में बहन के साथ शादी करा देने की बात कह कर बुला लिया. विशाल लखीमपुर खीरी से शहर के बंजारी चौक पहुंचा. वहां से उसे गौतम और उसका दोस्त रंजीत स्कूटी पर बैठाकर जादोपुर के मुस्मात टोला की ओर ले गया. वहां विशाल के गले को तौलिया का फंदा बनाकर कस दिया गया. फिर चाकू से गला काट कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सुरेश राय के गन्ना के खेत में फेंक दिया. जबकि विशाल के बैग पर्स और मोबाइल को गंडक के किनारे फेंक दिया.
हत्या के बाद एसआईटी कर रही थी छापेमारी हत्या के बाद गठित एसआईटी ने गिरफ्तार रंजीत और टेक्निकल सेल की मदद से पटना, छपरा सहित कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क