
बिहार न्यूज़ डेस्क मीरगंज शहर में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए नगर परिषद गंभीर हो गया है. गर्मी शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
नगर परिषद क्षेत्र में मशीन से फॉगिंग का काम शुरू किया गया. पिछले साल मीरगंज में डेंगू से सात लोगों की मौत हुई थी जबकि, सैकड़ों लोग पीड़ित हुए थे. जिसमें सबसे अधिक शहर के वार्ड 15 के लोग थे. इस साल डेंगू को पनपने से रोकने के लिए नगर परिषद ने समय से पूर्व शहर में फॉगिंग काम प्रारंभ किया है. मशीन से मच्छर मारने के दवा का छिड़काव किया जा रहा है. बताया गया कि नगर के बदरजीमी व महैचा में छिड़काव का काम पहले फेज में होगा. प्रथम पाली में दवा का छिड़काव सुबह सात बजे से नौ बजे तक किया जा रहा है. दूसरा पाली में छिड़काव का काम अपराह्न तीन बजे से लेकर शाम पांच किया जा रहा है.
फॉगिंग के लिए तीन मशीन का उपयोग किया जा रहा है. जिससे मालाथियान दवा का छिडकाव किया जा रहा है. नप के ईओ डॉ. अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी वार्डों की नालियों व गलियों में फॉगिंग कराया जाएगा.
जिसके लिए वार्ड वार कार्यक्रम निर्धारित किया गया. मच्छर प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से छिड़काव व फॉगिंग कराया जाएगा.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क