Samachar Nama
×

Gopalganj तैयारी खरीफ की खेती के लिए 84 हजार एमटी खाद की भेजी गई डिमांड
 

Noida  गोबर से खाद और मछली का चारा बना कमाई बढ़ाई

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में खरीफ सीजन 2023-24 की तैयारी में कृषि विभाग जुटा हुआ है. बीज व खाद के आवंटन की तैयारी चल रही है. जिला कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन में जिले में विभिन्न फसलों की खेती के लिए 84 हजार 601 एमटी खाद की जरूरत होगी. जिसमें 20 हजार एमटी यूरिया, 55 हजार एमटी डीएपी, 45 सौ एमटी एनपीके, 2501 एमटी पोटाश और 2600 एमटी एसएसपी शामिल है. फसलों की बुआई का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद विभाग द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराने की तैयारी तेज कर दी गयी है. इसके लिए सरकार व निबंधित खाद कंपनी या एजेंसी को मांग पत्र भेजा गया है.

जिला कृषि विभाग ने इस खरीफ सीजन में एक लाख 10 हजार 400 हेक्टेयर भूमि में धान,मक्का, दलहन, तेलहन व मड़ुआ फसलों की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सबसे अधिक 88 हजार हेक्टेयर भूमि में धान ,15 हजार हेक्टेयर भूमि में मक्का ,छह हजार 900 हेक्टेयर भूमि में दलहन , 300 हेक्टेयर भूमि में तेलहन और 200 हेक्टेयर भूमि में मड़ुआ की खेती की खेती होगी है. इन्हीं फसलों की खेती के लिए यूरिया, डीएवी, एनपीके, पोटाश व एसएसपी खाद की जरूरत है. यहां बता दें कि दहलनी फसलों में अरहर, उरद व मूंग और तेलहनी फसलों में तिल, सूर्यमुखी व अंडी की फसलें शामिल हैं. खरीफ सीजन 2023 को लेकर विभिन्न फसलों की खेती होनी है. जिससे कि खाद की आवश्यकता है. वर्तमान समय में कुछ खाद उपलब्ध है.
-भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला कृषि पदाधिकारी, गोपालगंज

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story