Samachar Nama
×

Gopalganj शादी से इनकार करने पर पुलिस से लगाई थी न्याय की गुहार

दो बेटियों की इसी महीने होनी थी शादी, अचानक हुआ कुछ ऐसा, पिता बोले- गलती हो गई

बिहार न्यूज़ डेस्क तीन वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद शादी करने से इनकार करने पर अपने प्रेमी सूरज मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी.पुलिस ने उसे महिला थाना भेज दिया.थानाध्यक्ष जय नारायण राम बताया कि मामला महिला से जुड़ा था ।

इसलिए उनके द्वारा काजल को महिला थाने भेज दिया गया.काजल अपनी फरियाद लेकर बगहा महिला थाना पहुंची.उसने पुलिस को एक आवेदन दिया.महिला थानाध्यक्ष पुष्पा ट्विंकल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 9  को काजल ने एक आवेदन दिया था.जिसमें यह बताया गया था कि वह सूरज के साथ तीन वर्षों से रिलेशनशिप में थी.सूरज शादी से इनकार कर रहा है.उन्होंने बताया कि महिला थाने ने मामले में सूरज को नोटिस जारी किया था.स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूरज को नोटिस दिया गया था.लेकिन, सूरज थाने पर उपस्थित नहीं हुआ.बाद में मां बेटी ने गोपालगंज एसपी को 15  को आवेदन देकर शादी करवाने की गुहार लगाई थी।

प्रेमी के दरवाजे पर जहर खाने से ग्रामीण सन्न शादी करने से इनकार करने पर पश्चिमी चंपारण की प्रेमिका व उसकी मां के जहर खाकर आत्महत्या कर लिए जाने से कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम गांव के लोग सन्न रह गए.आस-पड़ोस के लोगों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो ग्रामीणों की भीड़ सूरज के दरवाजे पर जमा हो गई.आनन-फानन में घटना की सूचना डायल 121 की पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले गई.जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.ग्रामीण दोनों के जहर खाकर खुदकुशी करने की चर्चा कर रहे थे.ग्रामीणों का कहना था कि समय रहते मामले को सुलझा लिया जाता तो दोनों की मौत नहीं होती.गोपालगंज के कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम के हरेंद्र मिश्रा और उनके परिजन काजल से सूरज की शादी के खिलाफ थे.उनका कहना था कि लड़का व लड़की एक ही गोत्र के हैं.एक गोत्र में शादी नहीं हो सकती है.इधर, काजल ने बगहा में महिला थाने में दिये आवेदन में कहा है कि सूरज के पिता नकद रुपये और जेवर की मांग कर रहे हैं.मांग पूरी करने पर ही शादी होने की बात कही।

उनकी मांग पूरा करने में मेरी मां सक्षम नहीं थी।

काजल की पिता की हो चुकी है मौत

काजल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.उसके दो भाई हैं,जो मुंबई रहते हैं.बड़े भाई की शादी हो चुकी है.पत्नी भी साथ में मुबंई ही रहती है.फिलहाल काजल व उसकी मां दोनों घर पर रह रही थीं.कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मृतका मीरा देवी का भाई और ससुर शव लेने पहुंचे हैं।

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story