Samachar Nama
×

Gopalganj 246 प्लस टू स्कूलों में 11वीं की नए सत्र की शुरू हुई पढ़ाई

Jaipur 6 जिलों के सरकारी स्कूलों में अब एप से होगी पढ़ाई

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिले के प्लस टू स्कूलों में कक्षा 11 में नए सत्र 2024-26 की पढ़ाई शुरू हो गई है. बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार प्लस टू स्कूलों में 11वीं की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. इस साल मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने जिले के प्लस टू स्कूलों में अपना नामांकन कराया है. इसके बाद करीब 246 प्लस टू स्कूलों में 11वीं की कक्षा संचालित हो रही है.

जिसमें  हजार के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. उधर, बिहार बोर्ड ने नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं को   तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया है. इसके अनुसार बिहार बोर्ड, सीबीएसई , आईसीएसई व अन्य बोर्ड के वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने इस साल दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और अभी तक सत्र 2024-26 के तहत कक्षा 11 में नामांकन नहीं कराए हैं. ऐसे छात्र-छात्राएं सूबे के सरकारी प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन कराने को लेकर   तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह छात्र-छात्राओं के लिए अंतिम अवसर है, इसके बाद बोर्ड द्वारा तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सरकारी वेबसाइट का उपयोग कर छात्र-छात्राएं सामान्य आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं. जिसमें वे अपनी पसंद के संस्थान को चुन सकते हैं. वहां सीट खाली होने पर नामांकन हो सकेगा. सीट नहीं रहने पर पसंद के अन्य संस्थान को आवंटित किया जाएगा. वैसे प्रमुखता से उस संस्थान में नामांकन होगा,जहां से छात्र मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं.

मंदिर के वार्षिकोत्सव पर गूंजेंगे भक्ति गीत

सांखे खास स्थित हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर  की रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गायक शिबूलाल यादव की गणेश वंदना से हुई.

आरा से आए प्रसिद्ध लोक गायक गोलू राजा और छपरा की जानी-मानी गायक निशा उपाध्याय की जुगलबंदी गीतों ‘अमवा लगवला पिया हो महुआ लगवला, काहे ना लगवला पिया हो निमिया के गछिया’ व ‘निमिया के डाढ़ मैया झुलेली झुलनवा’आदि गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे. कार्यक्रम का संचालन मंच उद्घोषक अरशद राज और मोहम्मद फारुख ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव, समाजसेवी रमेश यादव, राजद नेता सुरेश यादव, पुर्व मुखिया लक्षण चौधरी, अरविंद यादव आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर पशुपतिनाथ कुशवाहा, अशोक कुमार यादव, लक्ष्मण सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव,रविंद्र यादव ,मनोज लाल आदि थे.

सांखे खास में आयोजित जागरण कार्यक्रम में भजन पेश करते कलाकार.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story