Samachar Nama
×

Gopalganj जमीन विवाद में कर दी हत्या, दो पड़ोसियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

Hisar सिरसा में बुजुर्ग की हत्या: रात को आंगन में सोते समय लाठी-डंडों से हमला

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के धनौली गांव में  को दो पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. फरसा के प्रहार से बुरी तरह घायल स्व. बिंदेश्वर यादव के करीब 50 वर्षीय पुत्र योगेंद्र यादव की मौत इलाज के क्रम में पीएमसीएच पटना में  की देर हो गयी. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को  की रात को पैतृक गांव धनौली लाया गया.

उन्हें चार पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं. इनमें से चार बच्चों की शादी हो चुकी है. घटना में स्व. सोती यादव के पुत्र शिफैत यादव गंभीर रूप से घायल होने के कारण पीएमसीएच में इलाजरत हैं. सोती यादव के पुत्र कुशेश्वर यादव, चमेली यादव के पुत्र गांगो यादव व राजाराम यादव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी डीएमसीएच में इलाजरत हैं.

थाने को दिए आवेदन में शिफैत यादव ने अपने पड़ोसी विजय यादव, उदय यादव, लालबाबू यादव व प्रमोद यादव सहित 10 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज की जाएगी.

धर्मकांटा केयरटेकर का हत्यारोपी धराया

विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने दी है.

उन्होंने बताया कि  की देर रात विवि थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ के पास आरके धर्मकांटा पर काम करने वाले 30 वर्षीय संजय साह को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था. इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों एवं टेक्निकल सेल की टीम ने त्वरित गति से घटना का अनुसंधान शुरू किया और घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त देव कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त विवि थाना क्षेत्र के चूनाभट्ठी मोहल्ले के राजेश पासवान का पुत्र है. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं अभियुक्त का खून लगा जैकेट एवं पेंट भी बरामद कर लिया है. घटना के कारणों के सम्बंध में बताया कि अभियुक्त का मृतक के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था. संजय सूद पर पैसे लगाता था. इसी में एक-डेढ़ लाख रुपये के हिसाब में गड़बड़ी को लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी.

एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त देवकुमार को अच्छी तरह पता था संजय साह धर्मकांटा पर अकेले सोता था. उसने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया. वह मोबाइल को घर पर रखकर बिना बाइक के पैदल ही धर्मकांटा पर गया था. परिचय का फायदा उठाकर उसने संजय साह को कोने में बुलाकर घटना को अंजाम दे दिया.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story