Gopalganj मीरगंज-भोरे सड़क बनेगी दो लेन 100 गांवों को मिलेगा फायदा, सड़क का चौड़ीकरण होने पर जाम से मिलेगी मुक्ति, सफर भी होगा फर्राटेदार
बिहार न्यूज़ डेस्क बहुत जल्द ही मीरगंज-भोरे सड़क सिंगल से डबल लेन में तब्दील होगी. इसको लेकर अब पथ निर्माण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. करीब 29 किलोमीटर लंबी मीरगंज-भोरे सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद अब इसके निर्माण को लेकर विभाग टेंडर निकाला है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का एक डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति अब मिली है. सड़क के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण पर विभाग 113 करोड़ रुपए खर्च करेगा. भोरे-मीरगंज सड़क हथुआ मोड़ से भोरे होते हुए विजयीपुर प्रखंड के पगरा तक जाती है. भोरे से पगरा तक सड़क की चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य पहले ही पूरा करा लिया गया है. उल्लेखनीय हे कि मीरगंज-भोरे सड़क की चौड़ाई कम होने व सड़क पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने से हमेशा जाम की समस्या होती थी. ऐसे में सड़क के निर्माण हो जाने के बाद यात्रा तो फर्राटेदार होगी ही राहगीरों को जाम से भी निजात मिलेगी.
सौ से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा मीरगंज-भोरे सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भोरे, फुलवरिया व हथुआ प्रखंड के सौ से अधिक गांवों के करीब पांच लाख लोगों आवागमन में सुविधा मिलेगी. जिसमें हथुआ बाजार, चिकटोली, कालोपट्टी, मछागर, बड़कागांव, बढ़ेया, अलीचक, मुरार, बतरहा, वंशी बतरहा, चौबे परसा, मिश्र बतरहां, मजिरवां, राधागंज, राजघाट, हुस्सेपुर, तिवारी चकिया, बंतरिया, खजुरहां व भोरे आदि गांव शामिल हैं.
बहुत जल्द मीरगंज-भोरे सड़क को डबल लेन में बदल दिया जाएगा. सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सब कुछ अच्छा रहा तो अक्टूबर 2023 से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. सड़क निर्माण पर विभाग 113 करोड़ रुपए खर्च करेगा.
-अभय कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग गोपालगंज
सात मीटर चौड़ी होगी सड़क
पथ निर्माण विभाग की योजना के अनुसार मीरगंज-भोरे सड़क की चौड़ाई 4.75 मीटर से बढ़ाकर 07 मीटर की जाएगी. इसके अलावे पथ पर सड़क सुरक्षा संबंधित बोर्ड व वाइट पट्टी भी लगाया जाएगा. सुंदर दिखने के लिए सड़क के दोनों तरफ फलदार व छायादार पेड़ों के पौधे भी लगाए जाएंगे. सड़क के किनारे पहले से लगे पेड़ों को रंग-बिरेंगे रंगों से संजाया जाएगा, जो रात के अंधेरे में वाहन चालकों को आसानी से दिख सकें. मीरगंज-भोरे सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद छोटे-बड़े किलोमीटर बोर्ड भी लगाने की योजना है. इससे सड़क से होकर यात्रा करने वाले राहगीरों को सहूलियत होगी.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क

