Samachar Nama
×

Gopalganj पति-पत्नी को बेरहमी से पीटा

Sikar सिगरेट लेने के बहाने दुकानदार को पीटा:आंखों में मिर्च पाउडर फेंका,जान से मारने की धमकी दी

बिहार न्यूज़ डेस्क किरतपुर अंचल के बघरस गांव में बदमाशों ने मिंटू यादव तथा उसकी पत्नी कंचन देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जख्मी पति-पत्नी को उपचार के लिए सीएचसी किरतपुर में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त घटना को लेकर जख्मी मिंटू यादव के आवेदन पर थाने मंा कांड अंकित किया गया है. इसमें घनश्यामपुर थाने के बघरस निवासी महेंद्र यादव व संजीत यादव सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

मतदाता सूची का किया प्रकाशन

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव सहित नौ पदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन  किया गया. चुनाव प्रक्रिया की भी सूचना जल्द प्रकाशित की जाएगी. चुनाव में नामांकन करने वालों के लिए अनुभव व शुल्क का भी निर्धारण किया गया है. यह जानकारी  संघ के अधिवक्ता सह चुनाव प्रभारी जितेंद्र नारायण झा ने दी.

दरवाजे से बाइक की हुई चोरी

जोगियारा गांव में दरवाजे पर लगी एक बाइक की चोरी हो गयी. जोगियारा के जितेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह ने बाइक चोरी से संबंधित एफआईआर स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है. एफआईआर में कहा गया है कि वे 10  की रात दरवाजे पर बाइक लगाकर सोने चले गए. सुबह जगने पर दरवाजे से बाइक गायब थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष व सिपाही को किया पुरस्कृत

जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने  एससी-एसटी थाने का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया. थाना में साफ-सुथरा देख वे प्रसन्न हुए. इसके अलावा उन्होंने कार्यालय का रखरखाव भी बहुत अच्छा पाया. इससे प्रसन्न होकर एसएसपी ने थानाध्यक्ष आलोक कुमार को तीन हजार रुपये नगद, पुअनि शकुंतला किस्कू को दो हजार रुपये, सअनि उपेन्द्र विद्यार्थी को दो हजार रुपये, सिपाही प्रिया कुमारी, मधुलिका आनंद, अंजू कुमारी, कन्हैया कुमार, ऋतु कुमारी व चालक सिपाही 29 अमित सागर को भी पुरस्कृत किया.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story