Samachar Nama
×

Gopalganj ‘हेलो...आपका बेटा गिरफ्तार है, छुड़ाना है तो जल्दी पेमेंट करो’

गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क  साइबर फ्रॉड लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. गिरोह में शामिल साइबर ठग अब लोगों को धमका कर रुपए ऐंठने लगे हैं. लोगों को फोन कर साइबर बदमाश कह रहे हैं हेल्लो...आपका बेटा मर्डर केस में गिरफ्तार हो गया है.

छुड़ाना है तो जल्दी पेमेंट करो, नहीं तो जेल भेज देंगे. आपका बेटा रेप केस में पकड़ा गया है. आपकी बेटी को हिरासत में लिया गया है. मीडिया वाले आ गए हैं. जल्द पेमेंट करो नहीं तो बदनामी हो जाएगी. ऐसी बातें कॉल कर लोगों के पास रुपए ऐंठने का इंतजाम साइबर ठग कर रहे हैं. वे किसी भी थाने का नाम लेकर या वरीय पुलिस पदाधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं ताकि लोग उनके झांसे में आ जाएं. इससे बचने के लिए गोपालगंज साइबर थाने की पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि साइबर बदमाश उनलोगों को ज्यादा टारगेट कर रहे हैं जिनके बेटे व बेटियां दूसरे राज्य में रहते हैं. जिनके बच्चे स्कूल में होते हैं. जहां पर मोबाइल बंद रहता है. ऐसे बच्चों के परिजनों को शिकार करने के लिए साइबर बदमाश टारगेट कर उनसे रुपए वसूलने की फिराक में रहते हैं. बदमाशों को पता रहता है कि जिनके बच्चे स्कूल में हैं उनसे तो संपर्क नहीं हो पाएगा और उनके परिजन आसानी से रुपए दे सकते हैं.

गिरफ्तारी की बात कह ठग लिए  लाख रुपए शहर के पंजाब नेशनल बैंक से गिरफ्तार किया गया साइबर बदमाश व मांझागढ़ थाने के भोजपुरवा गांव का निवासी नौशाद अली ने पुलिस को बताया था कि उसके गिरोह में शामिल बदमाश ने एक व्यक्ति को फोन किया और पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात बताई गई. उसे छोड़ने के लिए  लाख रुपए की मांग की गई.

फोन कर बदमाशों ने उससे  लाख रुपए की ठगी भी कर ली. उसी  लाख रुपए में गिरफ्तार बदमाश के खाते में 49 हजार रुपए आए थे. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story