बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के जादोपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में रुपए की निकासी करने गए एक ग्राहक के खाते से 37 हजार 700 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए. पीड़ित शहर के सरेया वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर के निवासी रंजीत कुमार सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार सिंह शहर के जादोपुर रोड में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे. भीड़ देखकर वे लौटने लगे. इस दौरान एक शख्स से उन्हें बुला कर रुपए निकालने को कहा. कार्ड लगाते ही मशीन में फंस गया. इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 85360 24029 पर कॉल किया. कॉल पिकअप करने वाले ने बताया कि आपका एटीएम कार्ड निकाल कर ब्रांच में रख दिया जाएगा. कल 10 बजे बैंक खुलने पर आकर ले लीजिएगा. इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर तीन बार में 37750 रुपए की निकासी का मैसेज आया. जब वे दोबारा एटीएम के केबिन में घुसे तो मशीन में फंसा कार्ड गायब था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शराब के साथ एक तस्कर धराया
स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सदौवा गांव से को दस लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर सदौवा गांव का धर्मेंद्र दास बताया जा रहा है.
उसे पुलिस द्वारा ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मारपीट के मामले में 16 नामजद
थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट के मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है.
एक पक्ष के शिवनाथ पंडित ने खजुरिया गांव के कुबेर पटेल, प्रेम पटेल, केदार पटेल, राजदेव पटेल सहित दस लोगों पर मारपीट करके दो हजार रुपये,मोबाइल और 15 हजार के जेवर छीन लेने का आरोप लगाया है.
वहीं दूसरे पक्ष से दया पटेल ने विंदा पंडित, शिवनाथ पंडित, माया देवी, सत्येंद्र पंडित सहित छह लोगों के खिलाफ जमीनी विवाद में मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
शराब बेच रहा तस्कर गिरफ्तार
थानाक्षेत्र के रामपुर गांव में आंगनबाडी के पीछे देसी शराब बेच रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर रामपुर गांव का मंजय नट बताया गया है. उसके पास से पुलिस ने चार लीटर देसी शराब भी बरामद की.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क