
बिहार न्यूज़ डेस्क बैकुंठपुर प्रखंड में पांच पदाधिकारियों का पद रिक्त है. अंचल पदाधिकारी का पद यहां एक वर्ष से प्रभार में चल रहा है.
सिधवलिया के राजस्व पदाधिकारी पंकज कुमार को यहां सीओ का प्रभार सौंपा गया है. सीडीपीओ का पद सात महीने से रिक्त पड़ा है. सीडीपीओ सदानंद सिंह के तबादला के बाद बीडीओ अशोक कुमार को प्रभारी सीडीपीओ बनाया गया है. प्रखंड शिक्षा कृषि पदाधिकारी का पद दो वर्षों से रिक्त पड़ा है. सिधवलिया के बीएओ मिथिलेश कुमार प्रसाद को बैकुंठपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का पद भी वर्षों से रिक्त है.
पांच महत्वपूर्ण पद रिक्त रहने की स्थिति में कार्यों का निपटारा समय से नहीं हो पा रहा है. कृषि संबंधी शिकायतों व अन्य समस्याओं को लेकर बीएओ से मिलने आए लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का पद प्रभार में रहने से जन्म-मृत्यु निबंधन यह प्रमाण पत्र समय से नहीं मिल पा रहा है. सीओ व राजस्व कर्मियों का पद रिक्त रहने की स्थिति में दाखिल खारिज, भूमि विवाद सहित अन्य कार्यों की गति धीमी है. अन्य सरकारी कार्यालयों में भी कर्मियों व पदाधिकारियों का पद रिक्त है.
कटेया में नहीं है पूर्णकालिक ईओ
नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी का पद कई महीनों से खाली है. गोपालगंज के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभार में हैं. जिससे विकास योजनाएं बाधित हो रही हैं. दूसरी तरफ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद भी प्रभार में चल रहा है . प्रभार में रहने के कारण विभागीय कार्य प्रभावित होता है.
प्रखंड स्वच्छता समन्वयक का पद भी प्रभार में हैं. जरूरतमंद लोग रोज कार्यालय से बैरंग वापस लौट रहे हैं.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क