Samachar Nama
×

Gopalganj शेरघाटी में सक्रिय बाइक चोरों ने पुलिस की बढ़ाई टेंशन

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 

बिहार न्यूज़ डेस्क सक्रिय बाइक चोर गिरोह के गुर्गों ने चौबीस घंटे के भीतर शेरघाटी के नई बाजार इलाके से भाजपा के एक प्रखंड स्तरीय नेता सहित तीन बाइकसवारों की दुपहिया गायब कर पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. शातिर चोरों का निशाना बने भाजपा नेता गया सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के चुनाव प्रचार में थे. एक किमी की परिधि में ही बाइक चोरी की तीनों घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जाहिर है चोरी की ताजा घटनाओं ने हिफाजती इंतजाम को लेकर पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है.

कहां खप रही बाइकें बताया जाता है कि चोरी की ऐसी बाइक की डिमांड झारखंड के सीमावर्ती इलाके से शराब और महुआ की तस्करी में लगे लोगों के बीच काफी ज्यादा है. चोर बाजार में पांच से दस हजार के बीच ऐसी मोटरसाइकिलें आसानी से मुहैया हो जाती हैं. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक शराब तस्करी के दौरान पकड़ी जाने वाली अधिकांश बाइक चोरी की मिलती है.

कौन बने चोरों के शिकार उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बाइक चोरी की पहली घटना  की रात की है, जब चोरों ने नई बाजार में भरोसा मार्केट कम्पलेक्स में खड़ी भाजपा के प्रखंड कोषाध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ बदरी सिंह की गोल्डेन कलर की स्पलेंडर बाइक का लॉक तोड़कर उसे गायब कर दिया. बाइक चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. इसी सिलसिले में  की दोपहर नई बाजार में ही के.के.पैलेस मार्केट के पास से स्थानीय निवासी मो.जुनैद की दुपहिया को कुछ ही पल में चोरों ने उड़ा दिया. चोरी गई बाइक सत्येंद्र प्रसाद के नाम रजिस्टर्ड है. चोरी की तीसरी घटना  की शाम की है, जब शेरघाटी बस स्टैंड के भीतर से एक छोटे कारोबारी अमित राज की दुपहिया लेकर चोर भाग गए. शेरघाटी के पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने भाजपा नेता की बाइक चोरी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इसी महीने की शुरुआत में नई बाजार इलाके की पंचमुखी मंदिर के पास से भी चोरों ने हनानगंज गांव के युवक बिपिन कुमार की अपाची बाइक गायब कर दी थी. इससे पूर्व नई बाजार में ही डॉ. अमित कुमार की क्लिनिक के सामने से भी चोरों ने एक बाइक गायब कर दी थी. तब भी चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, मगर पुलिस को अबतक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story