Samachar Nama
×

Gopalganj साइबर कैफे पर आरपीएफ का छापा, संचालक धराया
 

Gopalganj साइबर कैफे पर आरपीएफ का छापा, संचालक धराया


बिहार न्यूज़ डेस्क ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत चौफेर चौक पर आरपीएफ की टीम ने  की दोपहर एक साइबर कैफे पर छापेमारी कर उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार आरपीएफ को शिकायत मिली थी कि दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चौफेर चौक स्थित ग्लोबल टेक्नोलॉजी नामक साइबर कैफे में अवैध रूप से रेलवे का तत्काल टिकट बनाया जा रहा है.

कैफे संचालक पतला निवासी महेंद्र महतो का पुत्र राजेश कुमार रेलवे टिकट को अधिक कीमत पर बेच रहा है. जानकारी के अनुसार किसी यात्री ने टिकट की अधिक कीमत लिए जाने की शिकायत आरपीएफ व रेलवे की हेल्पलाइन पर कर दी. फिर क्या था आरपीएफ की टीम ने सर्वप्रथम साइबर कैफे की रेकी कर टिकट बनवाया और पुख्ता सबूत इकह्वा करते ही  साइबर कैफे संचालक को दबोच लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आरपीएफ की टीम कैफे से कंप्यूटर, सीपीयू, मोबाईल भी जब्त कर अपने साथ ले गयी है. इधर, आरपीएफ की टीम द्वारा छापेमारी से प्रखंड क्षेत्र में रेलवे टिकट बनाने वाले साइबर कैफे संचालकों में हड़कंप मचा है. विदित हो दीपावली व छठ की छुट्टी के बाद दिल्ली बंगलुरु, हरियाणा जानेवाले लोगों से टिकट के नाम पर अवैध वसूली की चर्चा जोरों पर है.

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story