Samachar Nama
×

Gopalganj प्रसव के दौरान निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, कोहराम
 

Gopalganj प्रसव के दौरान निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, कोहराम


बिहार न्यूज़ डेस्क प्रसव के क्रम में नावकोठी थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी स्टालिन राम की 25 वर्षीया पत्नी रंजना देवी एवं नवजात शिशु की मौत गुरुवार की रात में मंझौल के एक निजी क्लीनिक में हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
क्लीनिक के चिकित्साकर्मियों एवं संचालकों के विरुद्ध इलाज में लापरवाही आरोप लगाते हुए इसकी सूचना  मृतका की सास कौशल्या देवी एवं परिजनों ने मंझौल ओपी में दी है. साथ ही, एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह से भी भेंट कर मामले में कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जच्चा-बच्चा दोनों के शवों को ओपी मंगा कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका को तीन बच्चे हैं.

मृतका की सास पूर्व पंसस कौशल्या देवी ने बताया कि गुरुवार शाम 530 बजे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वह मंझौल-बखरी पथ पर स्थित एक निजी क्लीनिक आई हुई थी. वहां 6 माह से उसकी गर्भवती पुत्रवधू का इलाज इसी क्लीनिक में चल रहा था. नार्मल डिलीवरी होने की बात कहकर मरीज को क्लीनिक में भर्ती कर लिया गया. दवा चलाने के बाद प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव शुरू हो गया. स्थिति बिगड़ने पर रात में प्रसूता को रेफर करने की बात कही गई. इस बीच बिना परिजनों को जानकारी दिए महिला का ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन के बाद बताया गया कि बच्चा मरा हुआ है. प्रसूता को बाहर निकालने के बाद स्थिति काफी नाजुक थी. ऑपरेश के बाद बाहर निकालने के पांच मिनट के बाद लगभग 230 बजे रात्रि में उसकी भी मौत हो गई. बेगूसराय के आईसीयू में भर्ती करने के नाम पर बोलेरो से शव को छल पूर्वक लेकर इस्फा घाट पुल होते हुए बागर स्थित मृतका के घर पर पहुंचा दिया गया तथा मृत बच्चे को क्लीनिक के पीछे गड्ढे में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद क्लीनिक के कर्मी एवं संचालक क्लीनिक को बंद कर फरार हो गए. सुबह में परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव क्लीनिक के पीछे गड्ढे से बरामद किया.  परिजनों ने मंझौल ओपी एवं एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार से भेंट कर क्लीनिक के चिकित्सकों, कर्मियों एवं संचालकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जच्चे बच्चे की मौत की सूचना दी.
दोनों शवों को ओपी मंगा कर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story