Samachar Nama
×

Gopalganj मजदूरों के शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मची चीख पुकार, मकान बनाने के दौरान मठिया गांव में करंट की चपेट में आ गए थे दोनों
 

Gopalganj मजदूरों के शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मची चीख पुकार, मकान बनाने के दौरान मठिया गांव में करंट की चपेट में आ गए थे दोनों


बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय थाने के भगवानपुर गांव में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की सुबह मृत मजदूरों का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बुधवार की शाम मठिया गांव में मकान के निर्माण के दौरान करंट लगने से भीम साह के पुत्र जितेश कुमार साह व विक्रमा मांझी के पुत्र मिथुन कुमार मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि राजमिस्त्रत्त्ी का कार्य कर रहे भगवानपुर गांव के ही लालबाबू दास गंभीर रूप से झुलस गए थे.

पुलिस ने रात में ही पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की सुबह शव गांव पहुंचते ही परिजनों में एक बार फिर चीख-पुकार मच गई. मिथुन की मां संदेहा देवी, बेटा मनीष कुमार, पिता विक्रमा मांझी, भाई उमेश मांझी, विकेश मांझी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जीतेश कुमार साह के घर भी यही स्थिति थी. जितेश के पिता भीम साह, मां बसंती देवी, बहन रेशम व किरण दहाड़ मार कर रो रही थी.बूढ़े मां-बाप के समक्ष बेटियों की शादी व खुद की परवरिश समस्या बन कर रह गई है. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि मजदूरों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर शुरू की जाएगी. उधर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने भगवानपुर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी.

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story