Samachar Nama
×

Gopalganj गेहूं की खरीदारी को खोले गए 112केंद्र

Indore दागदार गेहूं भी खरीदे समितियां, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया आदेश

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में सरकारी स्तर पर किासनों से गेहूं खरीदने की प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गयी है. बिहार सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार जिला सहकारिता विभाग ने जिले की विभिन्न पंचायतों में गेहूं क्रय केन्द्र भी खोल दिए हैं. कुल 112 गेहूं क्रय केन्द्र खोले गए हैं. पंचायतों में संचालित पैक्सों और प्रखंड मुख्यालयों में संचालित व्यापार मंडलों को गेहूं क्रय केन्द्र खोले गए हैं. विभाग से निबंधित रैयत व गैर रैयत किसान अपने नजदीक संचालित क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूं बेच सकते हैं. विभाग ने इस वर्ष जिले में 12 हजार 238 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी का लक्ष्य रखा है. 2275 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. किसानों को गेहूं बेचने के 48 घंटे के अंदर ही ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम उनके बैंक खाते में गेहूं का समर्थन मूल्य भेजने की व्यवस्था की गयी है.

इच्छुक किसान जरूरी कागजात तैयार कर विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर गेहूं की बिक्री कर सकते हैं. जिला सहकारिता विभाग ने कुल 190 क्रय केन्द्रों का चयन किया है, जिसमें से 112 क्रय केन्द्र संचालित कर दिए गए हैं. जबकि, 78 चयनित क्रय केन्द्र भी जल्द ही चालू हो जाएंगे.

22 किसानों ने कराया है निबंधन

सरकारी स्तर पर गेहूं की बिक्री के लिए अभी तक जिले के कुल 22 किसानों ने अपना निबंधन कराया है. जिसमें 11 रैयत और 11 गैर रैयत किसान शामिल हैं. इन किसानों ने कुल 2126.32 एकड़ भूमि में गेहूं की खेती की थी. विभाग ने निर्देश दिया है कि रैयत किसान अधिकतम 0 क्विंटल और गैर रैयत किसान अधिकतम 50 क्विंटल गेहूं की बिक्री कर सकते हैं. यहां बता दें कि जिले के किसानों ने बीते रबी सीजन में करीब 90 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती की थी. वर्तमान समय में गेहूं की कटनी-पिटनी चल रही है. जल्द ही गेहूं क्रय की रफ्तार में तेजी आएगी. वहीं, विभाग द्वारा आगामी  जून तक गेहूं क्रय करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क

Share this story