Samachar Nama
×

Gaziabad बदहाली पर आंसू बहा रही पीएचसी सैदपुर

Gaziabad बदहाली पर आंसू बहा रही पीएचसी सैदपुर

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. अस्पताल परिसर की बाउंड्रीवॉल व मुख्य द्वार का गेट टूटा पड़ा है. पानी की टंकी काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है. जिम्मेदार क्षतिग्रस्त पानी की टंकी की मरम्मत नहीं करा रहे हैं. पेयजल की किल्लत से मरीज व तीमारदार हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर है. भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने  मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत की.

शिकायत में कहा गया है कि माह पूर्व पीएचसी के सामने स्थित नाले का निर्माण हो रहा था. नाला निर्माण के दौरान अस्पताल की बाउंड्रीवाल और मुख्य द्वार के गेट को ढहा दिया गया. कई माह बीतने के बावजूद न तो बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराई गई और न ही गेट लगवाया गया. अस्पताल परिसर में अक्सर छुट्टा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों के पेयजल के लिए काफी समय पहले लगभग सात हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन पानी की टंकी में कई सुराख होने से टंकी से पानी की सप्लाई नही हो रही है. पेयजल के नाम पर एक हैंडपंप जरूर लगा है. जिससे लोग अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. शमशेर सिंह ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए उन्होंने अस्पताल के अंदर आर ओ लगवाया है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजय जैन ने बताया कि जानकारी मिली है. जल्द ही बाउंड्री वॉल की मरम्मत के साथ ही पानी की टंकी को भी दुरूस्त कराया जाएगा.

 

अनाधिकृत वेंडरों पर कसा शिकंजा

रेलवे स्टेशन व ट्रेनों पर अवैध तरीके से खद्य सामग्री बेचने वाले अनाधिकृत वेंडरों पर आरपीएफ का शिकंजा कस गया है. पखवारे भर में आरपीएफ के इंस्पेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत नौ अनाधिकृत वेंडरों पर कार्रवाई की गई. अयोध्या धाम जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालों पर नजर रखी जा रही है.

चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम जंक्शन के इर्द- गिर्द ठेले-खोमचों को हटवा दिया गया है फिर लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story