Samachar Nama
×

Gaziabad पंचायत सचिवालय में टपकती है छत, बिजली भी नहीं

Moradabad आवास विकास बिजलीघर में शटडाउन, पांच घंटे बिजली गुल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हुसैनपुर सचिवालय शासकीय धन के बंदरबाट की पोल खोल रहा है. लाखों रुपये से निर्मित भवन एक बरसात भी नहीं झेल सका. बारिश में छत से पानी टपकता रहता है. ग्रामीणों ने शासकीय धन के दुरुपयोग की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

सरकार ग्रामीणों की सुविधा के लिये ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना लाखों रुपये के शासकीय धन से कराई है. इसका उद्देश्य गांव के लोगों को ऑनलाइन व्यवस्थाएं एक ही छत के नीचे मिल सके और उन्हें भागदौड़ न करना पड़े. परन्तु भवन के निर्माण में हुई धन के बंदरबांट की कलई ग्राम पंचायत भवन खोल रहा है. पंचायत सहायक खुशबू जायसवाल ने बताया कि छत से पानी टपकना कोढ़ में खाज बन गया है. आबादी से दूर सुनसान जगह पर भवन बनवाया गया है. बिजली नहीं है. आने जाने का रास्ता भी ठीक नही है. ऐसी स्थिति में कार्य करना काफी मुश्किल है.

 

पति को पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, शिकायत

पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ निवासी राजेन्द्र कुमार उर्फ अंजनी सोनी ने पत्नी अंकिता सोनी से जान का खतरा बताया है. पीड़ित पति ने मामले में एसएसपी राजकरन नय्यर से मदद की गुहार लगाई है. आरोप है कि मामूली बात पर पत्नी ने अपने मायके वालों को बुलाकर परिवारीजनों की पिटाई कराई और अब जान से मार डालने की धमकी दे रही है.

पीड़ित पति राजेंद्र कुमार का विवाह तीन वर्ष पहले अंकिता सोनी मंजनवा थाना रौनाही के साथ हुआ था. पति का कहना है कि पत्नी की जिद पर परिवार से अलग रहने लगा. अब पत्नी आए दिन झगड़ा, मारपीट करती रहती है. फांसी लगाकर आत्महत्या करने की भी धमकी देती है. आरोप है कि पत्नी खाने में दवाई मिलकर देती है. जिससे न्यूरो का मरीज हो गया है. आठ  को अंजनी को देखने आए बड़े भाई भानु प्रताप व बहनोई कन्हैया लाल के लिए नाश्ता बनाने के लिए कहने पर पत्नी ने मारपीट की.

सीओ आशीष निगम ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज है. पत्नी द्वारा पति को जान से मारने की धमकी का शिकायती पत्र नहीं मिला है. मिलने पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी.

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags