Samachar Nama
×

Gaziabad बैठक में लोगों ने पेयजल समेत चार समस्याएं रखीं

Bharatpur विधानसभा चुनाव 2023: बैठक में राजनीतिक दलों को दिया गया होम वोटिंग का मौका

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   जिले में चुनावों को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद की सिविल सोसाइटी ने  बैठक की. इसमें सोसाइटी की तरफ से पेयजल समेत चार मांगों का प्रस्ताव रखा गया. उसी आधार पर प्रत्याशी चुनने की बात कही. इसी के साथ-साथ लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.

बैठक नवयुग मार्केट स्थित उडुप्पी रेस्टॉरेंट में हुई. कर्नल टीपी त्यागी के नेतृत्व में कंफेरेडशन ऑफ आरडब्लूए उत्तर प्रदेश, आरडब्लूए फेडरेशन गाजियाबाद, फ्लैट ऑनर फेडरेशन गाजियाबाद, लाइन पार आरडब्लूए फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने चार मांगों पर सभी प्रत्याशियों से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा. सभी ने एकमत होकर कहा कि कूड़ा निस्तारण की नीति पर प्रत्याशी विचार रखें. डंपिंग ग्राउंड की जगह सेनेट्री लैंड फिलस बनाई जाए. सभी सोसाइट में गंगाजल की आपूर्ति और सभी बोरिंग की मीटरिंग की जाए. फ्लैट ऑनर फेडरेशन को अपार्टमेंट बाईलॉज की धारा 48 के तहत गेटिड सोसाइटीज के चुनाव और ऑडिट का दायित्व दिया जाए.

इसके अलावा सड़कों की मरम्मत, सीवर निस्तारण, स्ट्रीट लाइटों का रख-रखाव आदि के लिए वार्षिक स्तर पर ठेका छोड़ा जाए, जिसमें क्विक रिएक्शन टीम गठित की जाए.

 

सोनू बग्गा सपा से भाजपा में शामिल

सपा के जिलाध्यक्ष अमित बग्गा उर्फ सोनू बग्गा ने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली. इसके अलावा तहसील कंपाउंड के चेयरमैन ओम प्रकाश यादव और विनीत त्यागी भी साथियों के साथ भाजपा में आ गए.

नवयुग मार्केट स्थित कार्यालय पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, आशु वर्मा, बॉबी त्यागी, प्रदीप चौधरी ने सभी स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने वालों में भानू प्रताप, दीपक अरोड़ा, मनोज कुमार, अजय श्रीवास्तव, दिनेश चौहान और संतोष जोशी समेत आदि मौजूद रहे.

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story