
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नोएडा में रहने वाली युवती ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में महिला बॉस और स्टाफ के तीन लड़कों पर केस दर्ज कराया है युवती का कहना है कि उसकी 15 दिन की सैलरी रोक ली गई थी इस संबंध में बातचीत करने के लिए उसे क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित होटल में बुलाया वहां मैडम उसके बाल पकड़कर खींचे और बाद में स्टाफ के तीन लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए उसे कमरे में घुसने की कोशिश की
सेक्टर-71 नोएडा में रहने वाली युवती का कहना है कि वह नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती थी ज्योति का कहना है कि उसे 15 दिन की सैलरी नहीं दी गई कंपनी के स्टाफ द्वारा फोन कराकर उसे क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित शंकर होटल में साक्षी शर्मा मैडम से मिलने के लिए बुलाया गया
युवती का कहना है कि वह वहां पहुंच गई, लेकिन काफी इंतजार के बाद शाम पांच बजे मैडम से मुलाकात हो सकी बातचीत के दौरान सैलरी को लेकर खास नहीं हुई आरोप है कि मैडम ने उसकी सैलरी आधी कर दी विरोध करने पर मैडम ने उसके बाल नोच डालें और टेबल पर रखी किसी नुकीली चीज से उसके दाहिने हाथ पर वार किया इतना ही नहीं मैडम ने उसका सिर टेबल पर दे मारा जान बचाकर भागने की कोशिश की तो मैडम ने फिर से पकड़ कर मारपीट की
मोबाइल लेने जाने पर तीन लड़कों ने कमरे में खींचा
युवती का कहना है कि वह जैसे-तैसे होटल से बाहर निकल आई, लेकिन उसका मोबाइल टेबल पर ही छूट गया था वह उसे लेने शंकर होटल में गई तो वहां तीन लड़कों राशिद, मदन और छोटू ने भी उस पर हमला कर दिया तीनों आरोपियों ने गलत तरीके से पकड़ते हुए उसे जबरन कमरे में खींचने की कोशिश की विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा एसीपी वेब सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि साक्षी शर्मा, राशिद, मदन और छोटू के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया गया है
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क