
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गांव भोजपुर में मामूली बात को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मां के सामने उसके बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालात में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव भोजपुर निवासी विक्रांत और शिवम का घर आसपास है. विक्रांत ने अपनी बुआ की देवरानी की लड़की से शिवम की शादी कराई थी. अब पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. विक्रांत की बुआ गांव भोजपुर आई थी. इस बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि शिवम ने अपने साथियों के साथ मिलकर विक्रांत के घर में जबरदस्ती घुस गए. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और जमकर तोड़फोड की. इतना ही नहीं मां राजेश देवी के सामने ही विक्रांत की छाती में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद आरोपी चले गए. गंभीर हालात में विक्रांत को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में विक्रांत की मां राजेश देवी ने तहरीर दी है. एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर शिवम, सतवीर, शीशपाल और भीम निवासी भोजपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि आरोपी शिवम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क