
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के क्रम में नो थ्रो मुहिम के तहत वैशाली सेक्टर-1 में आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसायकल) सेंटर खोला . नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया.
सेंटर पर एनजीओ के माध्यम से पुस्तकें, खिलौने, बर्तन, खराब इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित अन्य वस्तुएं जमा कर सकते है.
महापौर सुनीता दयाल ने सेंटर से सोसाइटी और कॉलोनियों में घर में उपयोग न करने वाले उपकरण लेने के लिए दो गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना की. वसुंधरा जोन में वैशाली सेक्टर-एक स्थित मैक्स अस्पताल के पास सेंटर बनाया गया है, जबकि मोहन नगर जोन में राजेंद्र नगर गैराज पर सेंटर बनाने की कवायद चल रही है. महापौर सुनीता दयाल ने शहरवासियों से आरआरआर सेंटर पर अनुपयोगी वस्तुओं को देने के लिए अपील करने के साथ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने के लिए अपील की.
नगर आयुक्त ने अपील की है कि वह ऐसी वस्तुएं जो अनुपयोगी है उन वस्तुओं को नगर निगम को सौंप सकते हैं. ताकि इन वस्तुओं को एनजीओ, आरडब्ल्यू के माध्यम से ऐसे स्थान पर पहुंचाया जा सकेगा. जिसके लिए वह उपयोगी है. टीवी, मोबाइल समेत अन्य गैजेटस का ई कचरा भी इस सेंटर पर दिया जा सकता है. बदले में ई वेस्ट देने वाले को एजेंसी के जरिए कुछ धनराशि भी दी जाएगी.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क