Samachar Nama
×

Gaziabad चोरों ने घर में घुस गहने व रुपए चुराए

Bilaspur रेलवे कर्मचारी के सूने मकान से चोरों ने जेवर और लैपटाप किया पार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर के मजरे दफ्फरपुर में चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवरात व लगभग सात हजार की नगदी पार कर दी. भुक्तभोगी गृह स्वामी को चोरी होने की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई. लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

राम मिलन शर्मा ने बताया कि  रात भोजन कर बाहर अपने कमरे में सोने चले गए. घर मे पत्नी व माता कमरे में सो रही थी. चोर घर के पीछे छत ओर से चढ़ कर जीने के दरवाजे को खोलकर आंगन में उतरे. बंद कमरे में रखा बाक्स व आलमारी खोलकर उसमें सोने और चांदी के लगभग साढ़े चार लाख के जेवरात व 6700 रुपये की नगदी चुरा के गए. सुबह उठने के बाद जब चोरी की घटना की जानकारी हुई तो गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी.  पीड़ित ने बताया कि लिखित तहरीर के बाद भी अभी तक प्रभारी निरीक्षक न तो मौके पर जाकर जांच की और न ही मुकदमा दर्ज किया. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. पुलिस की अनदेखी को लेकर लोगों ने उच्चाधिकारियों समेत शासन से शिकायत करने की बात कही है. इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

 

रेल पटरी पर आरपीएफ का सख्त पहरा

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के बाद अयोध्या के रेल खंड पर आरपीएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है. अयोध्या धाम जंक्शन की आरपीएफ ने अपनी सीमा में रेलवे ट्रैक पर कड़े सुरक्षा इंतजाम कर दिए है और सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ टीम ने रात- दिन (दो शिफ्ट) पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

इसके अलावा रेलवे लाइन के किनारे रखे स्क्रैप को तत्काल हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया गया है.  अयोध्या धाम जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिन और रात में गश्त की. आरपीएफ टीम ने असलहे के साथ ड्रेगन लाइट, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर साथ गश्त की और झाड़ियों व संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की. निगरानी की जा रही है रात और दिन दो शिफ्ट में पेट्रोलिंग की जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम जंक्शन की सीमा हलकारा का पुरवा रेलवे फाटक नंबर- 108 तक और उत्तर- पूर्वोत्तर रेलवे की सीमा बड़ी छावनी स्थित संस्कृत विद्यालय तक गश्त की जा रही है.

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags