उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क उधारी के पैसे दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले लोनी क्षेत्र के एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर संगम विहार पुलिस चौकी पर तैनात प्रशिक्षु दरोगा जगपाल सिंह का वीडियो वायरल हुआ था.
संगम विहार चौकी क्षेत्र में रहने वाले आकाश ने बताया कि उन्होंने अपने परिचित विशाल को हजार रुपये उधार दिए थे. विशाल रुपये वापस नहीं दे रहा था. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था. आकाश की मां मंजू ने मामले में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. आकाश ने बताया कि शिकायत करने के बाद उनके पास संगम विहार पुलिस चौकी पर तैनात प्रशिक्षु दरोगा जगपाल सिंह का कॉल आया और उन्हें चौकी पर बुलाया. चौकी पर उससे मामला का पटापेक्ष करान के लिए 20 हजार रुपये की मांग की.
लोहा मंडी के पास ट्रैक पर शव मिला
जीआरपी गाजियाबाद ने लोहा मंडी चौकी के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव होने की सूचना कविनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल से पत्नी रेनु को फोन कर सूचना दी. पत्नी ने शव की शिनाख्त रजापुर निवासी पति सोनू के रूप में की.
केदारनाथ हादसे के पीड़ितों से मिले मंत्री
केदारनाथ हादसे में लापता हुए खोड़ा के चार युवकों के परिजनों से कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.
सालभर में ही बदहाल हुईं सड़कें
एक साल पहले बनीं सिद्धार्थ विहार की सड़कें बदहाल हो गई हैं. करोड़ों खर्च कर बनाई गई सड़कें जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. इससे यहां रहने वाले तकरीबन 35 हजार की आबादी समेत आने-जाने वाले लोग परेशान हैं. आए दिन वाहन पलटने से लोग चोटिल हो रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क