Samachar Nama
×

Gaziabad चिता से शव उठाकर ले गई पुलिस

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  छपरौला गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने पहुंचे पति को पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर अंतिम संस्कार करने से रोक दिया. पुलिस शव को चिता से उठाकर ले आई. मामले में जांच जारी है.
मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला धनंजय यादव छपरौला गांव में रहता है. पत्नी रिंकी कुमारी भी साथ रहती थी.  तड़के धनंजय कुछ लोगों के साथ अपनी पत्नी के शव को लेकर गाजियाबाद के हिंडन स्थित अंतिम निवास पहुंचा. धनंजय यादव के हाव-भाव को देखकर अंतिम संस्कार कर रहे कर्मी को संदेह हुआ. उसने जब चिता पर रखी महिला के शव को देखा तो उसकी गर्दन पर फंदे का गहरा निशान था. शक के आधार पर जब उसने धनंजय यादव से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया. इसके बाद अंतिम निवास के कर्मचारियों ने थाना बादलपुर पुलिस को फोन कर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना दी.


अंतिम निवास से मिली सूचना पर हरकत में आई पुलिस थाना बादलपुर प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि उन्हें गाजियाबाद हिंडन स्थित अंतिम निवास से फोन आया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए आया है. महिला के गले पर निशान है. सूचना के आधार पर पुलिस गाजियाबाद के हिंडन नदी के तट पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर साथ ले आई.
महिला के परिजनों को दी गई सूचना
थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रिंकी ने अपने घर में फांसी लगा ली थी.  सुबह जब धनंजय यादव सो कर उठा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने गाजियाबाद के हिंडन नदी के किनारे बने अंतिम निवास पर पत्नी का शव अंतिम संस्कार करने के लिए ले गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.


गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags