Samachar Nama
×

Gaziabad दिल्ली के कूड़े पर महापौर का दावा गलत निकला
 

Gurgaon कूड़े का पहाड़ ढहने से खतरा बढ़ा


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   दिल्ली नगर निगम के कूड़े पर महापौर का दावा गलत निकला. पुलिस विवेचना में स्पष्ट हो गया कि मोरटा साइट पर दिल्ली से कूड़ा नहीं बल्कि आरडीएफ लाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी है.
महापौर सुनीता दयाल ने लगभग तीन महीने पहले गाजियाबाद में एमसीडी की कुछ गाड़ियां पकड़ी थी. महापौर ने जीरोन कंपनी पर आरोप लगाया था कि गाड़ियों में दिल्ली का कूड़ा लाकर गाजियाबाद स्थित मोरटा साइट पर डाला जा रहा है. यह कंपनी गाजियाबाद में भी कूड़ा उठान का काम करती है. कंपनी दिल्ली के कूड़े को मोरटा साइट पर डालती है. इस कारण यहां पर कूड़े का पहाड़ बन गया.


महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश देकर कंपनी के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जबकि दिल्ली नगर निगम ने उसी दिन दावा किया था कि यह कूड़ा नहीं है बल्कि आरडीएफ है. इसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की. पुलिस विवेचना में महापौर का दावा गलत निकला. एमसीडी की गाड़ियों में कूड़ा नहीं आरडीएफ था जो नियम अनुसार मोरटा साइट पर लाया जा रहा था. सिहानी गेट पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी है. बता दें कि उस समय महापौर ने कूड़े को लेकर दिल्ली सरकार और गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों पर काफी हमला बोला था.

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story