उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क धर्म छिपाकर युवक ने युवती से दोस्ती की और साहिबाबाद क्षेत्र स्थित होटल में ले गया. यहां शादी का झांसा देकर उसकी मांग भर दी और शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी के घर जाने पर सच्चाई का पता चला. विरोध करने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर हापुड़ के कपूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसे थाना साहिबाबाद ट्रांसफर किया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हापुड़ की मूलनिवासी युवती नोएडा की कंपनी में कार्यरत है. वह एक रिश्तेदार के पते पर डेढ़ साल पहले गाजियाबाद आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आई थी. यहीं पर धौलाना का दानिश पुत्र अलीम उससे मिला और अपना नाम देव बताया. वह रैपिड रीजनल ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. हापुड़ का ही होने के नाम पर उसने युवती का नंबर लिया और बातचीत करने लगे. कुछ दिन बाद दानिश ने पीड़िता को साहिबाबाद के एक होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का प्रयास किया. विरोध पर आरोपी ने उसकी मांग भर दी. इसके बाद कई बार उसने होटल ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. शादी की बात कहने पर वह पीड़िता के साथ डासना में किराये के कमरे में रहने लगा. पीड़िता ने कई बार शादी के लिए कहा, लेकिन आरोपी झांसा देता रहा. एक जुलाई 2024 में वह आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि वह देव नहीं दानिश है. इसे लेकर विरोध किया तो दानिश और उसके परिजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता थाना कपूरपुर पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि 12 को हापुड़ से केस साहिबाबाद ट्रांसफर किया गया था. इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया.
तमंचा तानकर रेस्तरां में तोड़फोड़
इंदिरापुरम क्षेत्र में देर रात असलहों से लैस तीन बदमाशों ने रेस्तरां में घुसकर तोड़फोड़ की. रिपोर्ट दर्ज कर थाना इंदिरापुरम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
खोड़ा के सरस्वती विहार में रहने वाला पुष्कर सिंह नीतिखंड स्थित एक रेस्तरां में काम करता है. थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराई रिपोर्ट में उसने बताया कि देर रेस्तरां बंद करते समय तीन लोग आए. इनमें से एक ने उस पर तमंचा तान दिया. साथी गोविंद ने विरोध किया तो दूसरे ने चाकू दिखाकर उसे घुटनों के बल बैठा दिया. तीसरा युवक रेस्तरां में तोड़फोड़ करने लगा. तीनों ने तनवीर के बारे में पूछ रहे थे.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क