Samachar Nama
×

Gaziabad पांच हजार से अधिक की स्क्रीनिंग में 50 महिलाओं को ग्रीवा कैंसर मिला

Gaziabad पांच हजार से अधिक की स्क्रीनिंग में 50 महिलाओं को ग्रीवा कैंसर मिला
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सर्वाइकल (बच्चेदानी) कैंसर को लेकर प्रतिवर्ष पूरे देश में 75 हजार महिलाओं की मौत हो रही है. इससे गाजियाबाद भी अछूता नहीं है. इसकी रोकथाम के लिए की गई स्क्रीनिंग में पांच हजार महिलाओं में से 50 में ग्रीवा कैंसर मिला. इन महिलाओं का ऑपरेशन कराकर इलाज कराया गया.
 सर्वे के मुताबिक भारत में प्रतिवर्ष 1.25 लाख सर्वाइकल कैंसर के नए मामले सामने आते हैं. इनमें 60 प्रतिशत महिलाओं को तब पता चलता है जब कैंसर अंतिम चरण में पहुंच जाता है. इस तरह के ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्रों में देखते को मिलते हैं. देश में हर साल 75 प्रतिशत महिलाओं की गर्भाशय के कैंसर से मौत हो रही है. गाजियाबाद के सरकारी और निजी चिकित्सकों के आंकड़ों के मुताबिक 35 प्रतिशत महिलाओं की एडवांस स्टेज होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो जाती है. हालांकि बच्चेदानी के कैंसर की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने प्रतिरोधक टीके को नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया है. अब सरकारी स्तर पर भी एचपीवी प्रतिरोधक टीका लगाया जा सकेगा.

महिलाओं का ऑपरेशन कराया : स्त्रत्त् रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु गुप्ता ने बताया कि वह जिला महिला अस्पताल के संपूर्णा क्लीनिक से भेजी गई मरीजों की स्क्रीनिंग करती हैं. अब तक पांच हजार से ज्यादा महिलाओं की दूरबीन की जांच और बायोप्सी के बाद 50 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की पुष्टि हुई. इन महिलाओं का ऑपरेशन कराया गया. जो महिलाएं एडवांस स्टेज पर रही उनकी कीमोथैरेपी कराई गई. हालांकि इलाज के दौरान 25 साल की महिला समेत कई मरीजों की मौत हो गई. एनजीओ ब्यूटीफुल फाउंडेशन अब तक ढ़ाई हजार से ज्यादा छात्राओं को प्रतिरोधक वैक्सीन लगा चुकी हैं.
जागरुकता से रोकथाम संभव : आईएमए की गाजियाबाद अध्यक्ष डॉ. वाणी पुरी रावत बताती हैं कि महिलाओं में जागरूकता से ही बच्चेदानी के कैंसर की रोकथाम की जा सकती हैं. इसके लिए उनका संगठन एनजीओ के साथ मिलकर स्कूल कॉलेजों में जागरूकता कैंप लगाता रहा है. साथ ही नौ साल से 19 साल की बच्चियों को प्रतिरोधक वैक्सीन भी लगाई जा रही है.


गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story