
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में सुबह पौने तीन लाख रुपये की लूट की सूचना से हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए लूट की सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ऑनलाइन सट्टा में लाखों रुपये हार चुका है. आरोपी ने कलेक्शन की रकम हड़पने के लिए लूट की झूठी सूचना दी.
वसुंधरा सेक्टर दो बी में रहने वाले यतेंद्र डेयरी चलाते हैं. उनके यहां जनपद बुलंदशहर के ग्राम बरमंदपुर थाना गुलावठी निवासी अक्षय कुमार दूध की सप्लाई और कैश कलेक्शन का कार्य करता है. अक्षय ने पुलिस को सूचना दी कि इंदिरापुरम थाने के पास बुध चौक रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे 2.75 लाख रुपये लूट लिए . सूचना मिलते ही एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जो नंबर अक्षय ने बताया था, वह बाइक का न होकर कार का है.
इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी. पूछताछ में उसने बताया कि वह एविएटर ऐप पर ऑनलाइन सट्टा खेलता है. वह एक माह में जुए में करीब ढाई लाख रुपये हार गया. इतना ही नहीं उसने अन्य लोगों से भी लाखों रुपये की रकम उधार ले रखी है. तकादे से मुक्ति और कलेक्शन के रुपये हड़पने के लिए उसने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी. वह रोजाना कलेक्शन के पैसे डेयरी संचालक यतेंद्र को सौंपता था या फिर उनके खाते में जमा करा देता था. पुलिस ने दूध के वाहन की तलाशी ली तो 51 हजार रुपये बरामद किए. एसीपी ने बताया कि उसने सड़क पर चलती कार का नंबर देखकर पुलिस को गलत नंबर बताया था, लेकिन नंबर बाइक का न होकर कार का निकला. इस पर पुलिस का शक बढ़ गया था. वाहन में हिसाब-किताब के लिए रखे गए रजिस्टर को देखा गया तो उससे भी पुलिस को वारदात होने पर शक हुआ.
मालिक से भी पौने दो लाख उधार लिए
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ऑनलाइन सट्टे की लत के चलते वह अपने मालिक से भी पौने दो लाख रुपये उधार ले चुका है. इसके अलावा और भी कई लोगों के उस पर काफी रुपये उधार हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट होने की बात कहकर वह तकादे वालों से राहत पा जाएगा और कलेक्शन की जो रकम उसके पास है वह उसे हड़प जाएगा. एसीपी इंदिरापुरम का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर लूट की झूठी सूचना देने वाले अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खुद ब्लेड से काटी जेब और फाड़ लिए कपड़े
एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि अक्षय ने कई लोगों से रुपये उधार लिए हैं. पुलिस को लूट की घटना सच लगे, इसके लिए अक्षय ने खुद ही अपनी जेब पर ब्लेड मारा था. इसके अलावा उसने अपने कपड़े भी खुद ही फाड़े थे. इसके अलावा उसने ब्लेड से माथे पर भी कट का निशान लगा लिया.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क