उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बंदरों के आतंक का शिकार नगर कोतवाली क्षेत्र के ढकौली गांव में एक महिला हो गई.सुबह छत पर पूजा करने गई महिला पर एक बंदर काटने को झपटा.बचने के लिए महिला घबराहट में भागी तो छत से आंगन में गिर कर गंभीर घायल हो गई.परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया.जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नगर कोतवाली के सोमैया नगर ढकौली गांव निवासी अजय प्रकाश बाजपेयी की पत्नी रन्नो बाजपेई (50) की सुबह करीब आठ बजे छत पर पूजा करने के लिए गई थी.इसी दौरान छत पर रहा बंदर उसे काटने के लिए झपटा.जिसके डर से रन्नो सीढ़ियों की ओर भागी लेकिन वह असंतुलित होकर घर के आंगन में गिर पड़ी.इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई.खून से लथपथ रन्नो को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर भागे.यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपी धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन के जरिए आगेनेगी
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के कुलपति प्रो. ओम प्रकाश नेगी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाकुंभ एवं काशी दर्शन तेजी से यूपी की अर्थव्यवस्था को विकसित करने में अपना योगदान दे रहा है.उन्होंने कहा कि यूपी धार्मिक- सांस्कृतिक पर्यटन के जरिए आय एवं सृजन में काफी आगे है।
यह बातें कुलपति ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्रत्त् एवं ग्रामीण विकास विभाग, फाइन आर्टस विभाग तथा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ यूपीया की ओर से ‘सुरक्षित भारत के साथ धार्मिक पर्यटन का विकास‘ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में कही.उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था अपनी सुदृढ़ता के साथ अन्य प्रदेशों को भी आर्थिक सहायता प्रदान करने में अपने को सक्षम पा रहा है.उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए यह काफी शुभ संकेत है.अध्यक्षता करते हुए कला एवं मानविकीय संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा ने कहा कि धार्मिक पर्यटन निश्चित रूप से स्थानीय लोगों को आय एवं रोजगार का एक सर्वसुलभ अवसर प्रदान कर रहा है।
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

